- भक्ति गीतों के साथ मना श्री नवग्रह मंदिर का नौवां स्थापना दिवस

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: श्री पथरचट्टी रामलीला कमेटी द्वारा प्रयाग की धरोहर के रूप में निíमत श्री नवग्रह मंदिर बुधवार को नौवां स्थापना दिवस मनाया गया। इस मौके पर धार्मिक अनुष्ठान के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें कलाकारों ने भक्ति गीतों की मोहक प्रस्तुति दी। इसके पहले कार्यक्रम की शुरुआत चीफ गेस्ट इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस नीरज तिवारी ने किया। जिसके बाद टीकरमाफी आश्रम के स्वामी हरि चैतन्य ब्रह्मचारी ने अपने आशीर्वचन में कहा कि भारत में केवल दो नवग्रह मंदिर हैं। एक असम में और दूसरा प्रयागराज में। प्रयाग के इस नवग्रह मंदिर की भव्यता इसकी अद्भुत शिल्पकला तथा इसके विशाल और वृहद स्वरूप ने इसको महिमामय बना दिया है। चीफ गेस्ट ने मंदिर की भव्यता की प्रशंसा करते हुए कमेटी को साधुवाद दिया।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समां

शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई। इस मौके पर वाराणसी से आयी कलाकार ममता शर्मा ने अपने सुमधुर स्वर में कई भजन प्रस्तुत किये। उनके द्वारा प्रस्तुत राम नाम अति मीठा रे कोई गा के देख ले। आ जाते हैं राम, बुला के देख ले व अन्य गीतों को श्रोताओं ने खूब पसंद किया। मस्ताना आर्ट ग्रुप द्वारा प्रस्तुत श्री कृष्ण और राधा की मोहक झांकी को देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। कमेटी के मीडिया प्रभारी व प्रवक्ता लल्लूलाल गुप्त सौरभ ने बताया दोपहर 12 बजे से शाम पांच बजे तक देव रसोई का आयोजन हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष पं। मुकेश पाठक, महामंत्री विजय सिंह ने पूजन अनुष्ठान सम्पन्न किया।

Posted By: Inextlive