भव्य रूप से निकाली गई राम बारात
प्रयागराज (ब्यूरो)। प्रारम्भ में परम्परानुसार भगवान का रथ मठ बाघम्बरी गद्दी गया जहां मठ पीठाधीश्वर बलवीर गिरी महाराज ने 51 वेदपाठी ब्राह्मणों के साथ भगवान का विधि विधान से पूजन किया फिर भगवान का रथ वापस रामलीला पार्क आया। इसी दौरान रामलीला पार्क के मंच पर कमेटी के अध्यक्ष केशव नाथ मिश्र ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया। हर्षवर्धन बाजपेयी (विधायक)का कमेटी के कोषाध्यक्ष - आशुतोष जायसवाल ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। संयोजक कुंज बिहारी मिश्र ने स्वागत उदबोधन किया । संचालन आशीष बाजपेयी ने किया। रामदल में सबसे आगे भगवान गणेश का रथ फिर कमेटी के ध्वज का रथ, कृत्रिम हाथी का रथ जिस पर दुकान जी बैठे रहे तथा 18 चौकियां रहीं। रामदल में पंकज पांडेय (मंत्री), कुंज बिहारी मिश्र, यदुनाथ द्विवेदी ,राम नरेश तिवारी पिंडिवासा, प्राणेश त्रिपाठी, रामाश्रय दुबे, संजीव बाजपेयी, ऋषि शंकर द्विवेदी, नागेंद्र सिंह समेत बड़ी संख्या में कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।