प्रयाग संगीत समिति रामबाग में रक्षाबंधन उत्सव का हुआ आयोजन
प्रयागराज ब्यूरो ।उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री एवं प्रयागराज शहर दक्षिणी विधायक नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने आज प्रयागराज में भाई बहन के परस्पर स्नेह का पर्व रक्षाबंधन बहुत ही खास अंदाज में मनाया। मंत्री नन्दी द्वारा साउथ मलाका रामबाग स्थित प्रयाग संगीत समिति परिसर में रक्षाबंधन उत्सव का आयोजन किया गया। जहां प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा एवं विभिन्न क्षेत्रों से आई 900 बहनों ने कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी के हाथों में राखी बांधकर अपना स्नेहिल आशीर्वाद दिया। मंत्री नन्दी ने बहनों को यथा संभव उपहार भी दिया।
मंत्री नन्दी ने एक-एक बहन से की मुलाकात
रक्षाबंधन पर बहनों के स्वागत एवं अभिनंदन के लिए प्रयाग संगीत समिति परिसर को सजाया गया था। जहां मंत्री नन्दी ने एक एक बहन से मुलाकात की। बहनों ने तिलक लगाकर मंत्री नन्दी के कलाई में राखी बांधी और मिठाई खिलाई। मंत्री नन्दी ने भी बहनों को उपहार दिया। बाद में वह पुलिस लाइंस भी पहुंचे और महिला पुलिसकर्मियों से राखी बंधवाई। मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार में कानून का राज है। जहां गुंडों, माफियाओं के लिए कोई जगह नहीं हैं। आज घर से निकलने के बाद बहन बेटियां खुद को सुरक्षित महसूस करती हैं। गुंडों, बदमाशों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है। ताकि बहनें बिना किसी डर के घर के बाहर निकल सकें।
पुलिसजनो को बांधी राखी
फिल्म् स्टूडियो अलीशा के तत्वाधान में पुलिस भाइयो को राखी बाँध कर रक्षाबंधन का पर्व मनाया। प्रोग्राम में मुख्य रूप से अलीशा सिद्दीकी, आसरा नवाज, फैसल वहिद मौजूद रहे।