- रातभर हुई बारिश गिरा दिन का तापमान उमस ने किया परेशान


प्रयागराज ब्यूरो । लगातार भीषण गर्मी झेल रहे लोगों को बुधवार को राहत मिली है। मंगलवार देर रात से शुरू हुई बारिश बुधवार को सुबह तक होती रही। जिसकी वजह से मौसम खुशनुमा रहा और लोगों ने राहत की सांस ली। हालांकि इस बीच दोपहर में उमस ने लोगों को जमकर परेशान किया। साथ ही बारिश की वजह से बिजली सप्लाई में तमाम फाल्ट होने से लोगों को पानी के लिए भी तरसना पड़ा। अधिकतम तापमान में राहत
मंगलवार देर रात से मौसम में हुए बदलाव से एक ही दिन में अधिकतम तापमान में 6.4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट रही। एक तरफ दिन ठंडा हो गया तो दूसरी तरफ न्यूनतम तापमान भी चार डिग्री सेल्सियस लुढ़क गया। बावजूद इसके दोपहर में उमस ने खूब परेशान किया। लोगों को जमकर पसीना बहाना पड़ा। दोपहर में बारिश नही होने से उमस का प्रकोप बढ़ता रहा। मौसम विभाग की मानें तो अभी दो से तीन दिनों को छिटपुट बारिश का दौर चलता रहेगा और 30 जून या एक जुलाई से भारी बारिश शुरू हो जाएगी। ऐसे में अधिकतम तापमान तीस डिग्री से नीचे भी जा सकता है। आज और कल भी होगी बारिश!


गुरुवार और शुक्रवार को तेज हवाओं के साथ बारिश या बौछारें पड़ सकती हैं पर 29 जून के आसपास बादलों की मौजूदगी सघन होती जाएगी जो भारी बारिश की ओर इशारा कर रहा है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि मानसून उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर चुका है। 27 जून को अच्छी बारिश की संभावना दिख रही है। घनघोर बारिश इस माह के खत्म होने के साथ ही शुरू हो जाएगी। इस बार प्रयागराज में अच्छी बारिश होगी। बता दें कि पिछले साल प्रयागराज में बारिश काफी कम हुई थी। जिससे भूगर्भ जल का स्टेटस काफी नीचे चला गया था। बार बार जाती रही बिजलीमंगलवार देर रात बारिश शुरू होने के बाद शहर के तमाम एरिया में बार बार बिजली कटौती होती रही। अधिकारियों का कहना था कि बारिश से फाल्ट होने लगते हैं और इसकी वजह से कटौत्ी करनी पड़ती है। झलवा, कालिंदीपुरम, चकिया, राजरूपपुर, सुलेम सराय, अल्लापुर, दारागंज, ममफोर्डगंज, अशोक नगर, सिविल लाइंस के तमाम इलाकों में बिजली बार बार जाने से पानी की सप्लाई भी बाधित रही। सभी एरिया में बुधवार दोपहर से पानी की सप्लाई सुचारू हो सकी। अधिकारियों का कहना था कि पावर सप्लाई प्रॉपर होने पर भी पानी की आपूर्ति निर्बाध हो सकेगी।

Posted By: Inextlive