दो डिग्री सेल्सियम बढ़ गया अधिकतम तापमान

कान्हा के जन्मदिन के मौके पर आसमान में काले बादल तो छाए पर हल्की बारिश कर उड़ गए। उमसभरी गर्मी से लोगों को राहत नहीं मिली। जबकि पूरे दिन लोगों को उम्मीद थी कि बारिश हो तो कुछ राहत मिले। अधिकतम तापमान में दो डिग्री उछाल भी दर्ज किया गया है।

कहीं कम कहीं ज्यादा बारिश

पूरे दिन उमसभरी गर्मी से लोग परेशान थे। दोपहर करीब 12 बजे आसमान में बादलों ने डेरा डाला और करीब पांच मिनट बारिश हुई। इसके बाद आसमान साफ हो गया। फिर करीब घंटेभर में मौसम बना लेकिन, बूंदाबांदी ही हुई। अच्छी बारिश नहीं होने और तापमान में वृद्धि होने की वजह से लोग बेहाल थे। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से दो अधिक है। न्यूनतम 26.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक अधिक है। अगले चार-पांच दिन आंशिक रूप से बादल छाए रहने और हल्की बारिश के आसार हैं। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग के प्रो। एचएन मिश्रा ने बताया कि मघा नक्षत्र समाप्त हो गया है। सनातन कैलेंडर के अनुसार, बारिश का यह अंतिम नक्षत्र था। अब छिटपुट बारिश के आसार है। लगभग 15 सितंबर के पहले ही शीत ऋतु की शुरुआत के आसार हैं।

Posted By: Inextlive