बारिश से जनजीवन प्रभावित, सड़कें टूटी
- बारिश में जगह-जगह सड़कें टूटने से आवागमन में हो रही दिक्कत
- फिसलन और गड्ढों में फंसकर गिरने से लोग हो रहे चुटहिल - कई सालों से सड़क बनने का इंतजार कर रहे है लोग PRAYAGRAJ: पिछले कई दिनों से हो रही बारिश से जहां एक तरफ जनजीवन प्रभावित हो गया है वहीं दूसरी तरफ सड़कें टूटने से लोगों को आवागमन में दिक्कत हो रही है। कीचड़ और फिसलन से लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं।सिटी के विष्णपुरी कॉलोनी से पोंघटपुल मेन रोड को जोड़ने वाली सड़क की हालत पहले से ही खराब है। ऊपर से बारिश में और भी दयनीय हो गई है। वहीं न्याय नगर, सैनिक कालोनी, राजापुर ढाल, नैनी के एफसीआई चाका गेट पर सड़कें टूट गई हैं। इन पर वाहन तो दूर पैदल चलने के लिए सड़क पर लोगों को जगह तलाशनी पड़ रही है। बारिश शुरू होते ही पूरी सड़क जलमग्न के साथ गली कीचड़ से सन गई है। इससे मुहल्लेवासियों के साथ राहगीर परेशान हैं।
दर्जनों दे चुके एप्लीकेशन, सिर्फ मिला आश्वासनधूमनगंज एरिया के विष्णपुरी कॉलोनी स्थित लेन नंबर 1 से 25 तक ईशा हॉस्पिटल रोड से पोंघटपुल मेन रोड को जोड़ने वाली कॉलोनी में तो चलना दूभर हो गया है। इस कॉलोनी में पिछले दो सालों से भी अधिक समय से सड़के खराब पड़ी हुई है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि यहां आए दिन लोग हादसे के शिकार हो रहे हैं। इस कॉलोनी की सड़क निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों को द्वारा शहर पश्चिमी के विधायक से लेकर डिप्टी सीएम तक को एप्लीकेशन दे चुके हैं। सिर्फ अश्वासन के लिए कुछ नहीं मिला। यह तो शुक्र है कि बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन चल रही है। नहीं तो इस खराब रास्ते होकर रोजाना बच्चों को गुजरना पड़ता था।
पार्षद भी सफाई पर नहीं दे रहे ध्यान इस कॉलोनी में रहने वाले लोगों का कहना है कि नाले की सफाई ठीक से न होने के चलते नाले का पानी भी सड़कों पर उतर आता है। जिसके चलते बदबू भी बराबर बनी रहती है। बरसात में मच्छर भी मंडराने लगे हैं। जबकि इस मोहल्ले में 350 से अधिक घर बने हुए हैं। बारिश के मौसम लोग अपने घरों से कम निकलते हैं। लोगों का आरोप है कि पूरे बारिश भर इस एरिया के वार्ड नंबर 35 पार्षद अनिल कुशवाहा भी इस ओर नहीं आतेकं इस कॉलोनी में कोरोना काल के समय कोई छिड़काव तक नहीं हुआ है।इस कॉलोनी की स्थिति बेहद खराब है। लोग रोज गिर रहे हैं। सड़क पर इतना पानी होता है कि पैदल चलना मुश्किल हो जाता है। आखिर कितनी बरसातें गुजरेगी। इस सड़क के निर्माण की आस में।
शशिकला, स्थानीय महिला इस पूरे कॉलोनी का शायद ही कोई ऐसी गली होगी। जहां बड़े-बड़े गढ्डे न हो। हर जगह सड़के कीचड़ से सनी है। स्थिति बेहद खराब है। लोगों ने स्थानीय विधायक द्वारा कोई पहल नहीं किए जाने पर नाराजगी जताई है। राकेश सिंह कुछ गलियों में कई जगह सड़क पर ही तालाब बन गया है। सबसे ज्यादा दिक्कत रात के समय होता है। बाइक चलाते वक्त बड़ी सावधानी बरतनी पड़ती है। अक्सर बाइक सवार फिसलकर गिरते रहते हैं। अभिषेक सिंह, स्थानीय सड़क पूरी तरह से खराब है। हर दस कदम पर गढ्डे पर हैं। बारिश होते ही पूरी सड़क जलमग्न हो जाती है। लोग तो आए दिन कीचड़ में गिर रहे हैं। सड़क बनाने को लेकर कई बार एप्लीकेशन तक दी गई। सिर्फ आश्वासन ही मिला है। लेकिन यह आश्वासन अब तक पूरी नहीं हुई है। रवि मिश्रा, स्थानीय 01 नंबर लेन से लेकर 25 नंबर तक है पूरी कॉलोनी में गली 350 से अधिक कॉलोनी में बने हुये है घर 04से 05 लोग आए दिन इस कीचड़ व खराब सड़कों पर गिरते है
10 से 12 बार दो साल में लोग दे चुके है विधायक व अधिकारियों को एप्लीकेशन