रेलवे ने चलाया टिकट चेकिंग अभियान
प्रयागराज (ब्यूरो)।ट्रेन से बगैर टिकट यात्रा खतरे से खाली नहीं है। टिकट के पैसे बचाने के चक्कर में हजारों का जुर्माना अदा करना पड़ सकता है। इसका अंदाजा ऐसे लगाया जा सकता है कि महज 712 यात्रियों से करीब पांच लाख रुपये जुर्माना वसूला गया है। इन यात्रियों के पास टिकट नहीं था या फिर ये अनियमित टिकट पर रेल यात्रा कर रहे थे। रेल प्रशासन आगे भी टिकट चेकिंग अभियान जारी रखेगा। आठ घंटे में पांच लाख वसूले
रेलवे ने महज आठ घंटे के टिकट चेकिंग अभियान में करीब पांच लाख रुपये वसूले हैं। प्रयागराज जंक्शन पर दोपहर में 12 बजे से रात में आठ बजे तक चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान जंक्शन से गुजरने वाली सभी पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों को चेक किया गया। चेकिंग टीम में सहायक वाणिज्य प्रबंधक दिनेश कुमार, मंडल मुख्य टिकट निरीक्षक दिवाकर शुक्ला के अलावा 24 चेकिंग स्टॉफ शामिल रहे। अभियान के दौरान 335 यात्री बिना टिकट पकड़े गए। जबकि 377 यात्री अनियमित टिकट पर यात्रा करते पाए गए। इन सभी से चेकिंग स्टॉफ ने 4 लाख 92 हजार 250 रुपये वसूले गए। चेकिंग टीम ने ये कार्रवाई वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशिभूषण, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक द्वितीय हिमांशु शुक्ला के निर्देश पर की है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों को हमेशा टिकट लेकर यात्रा करना चाहिए। बगैर टिकट यात्रा से रेलवे को नुकसान होता है। जिससे यात्री सुविधाएं प्रभावित होती हैं।