उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल में चला चेकिंग अभियान

प्रयागराज ब्यूरो ।रेलवे की बेटिकट यात्रियों पर सख्ती का असर ये रहा कि उसकी कमाई बढ़ गई है। उत्तर मध्य रेलवे ने एक माह के दौरान टिकट चेकिंग अभियान चलाकर 566 लाख रुपये की आय अर्जित की है। रेलवे के वाणिज्य विभाग की इस उपलब्धि से अफसर गदगद हैं। अफसरों का कहना है कि आगे भी टिकट चेकिंग अभियान जारी रहेगा। अफसरों ने यात्रियों से अपील किया है कि यात्री यात्रा के दौरान टिकट लेकर चलें ताकि उन पर जुर्माना की कार्रवाई न हो।
वाणिज्य विभाग ने की कार्रवाई
रेलवे जहां एक ओर यात्री सुविधा बढ़ाने पर लगा है वहीं दूसरी ओर अपनी आय बढ़ाने पर भी जोर दे रहा है। रेलवे की आय का मुख्य जरिया यात्री टिकटों की बिक्री है। तमाम सख्ती के बावजूद हजारों यात्री बगैर टिकट यात्रा करते हैं या फिर अनियमित टिकट लेते हैं। जिसका असर रेलवे की आय पर पड़ता है। ऐसे में रेलवे का वाणिज्य विभाग लगातार टिकट चेकिंग अभियान चला रहा है। पिछले एक महीने के दौरान टिकट चेकिंग अभियान से रेलवे की आय में रिकार्ड बढ़ोतरी हुई है। सितंबर महीने में प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल, फतेहपुर, इटावा, अलीगढ़, छिवकी, मीरजापुर समेत अन्य स्टेशनों पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया।

अफसरों ने की मानिटरिंग
यूं तो स्टेशनों पर टिकट चेकिंग के लिए टीटी हमेशा तैनात रहते हैं। मगर इससे टिकट चेकिंग से होने वाली आय में ज्यादा इजाफा नहीं हाता है। ऐसे में अब टिकट चेकिंग अभियान की मानिटरिंग सीधे अफसर करने लगे हैं। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशि भूषण, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक द्वितीय हिमांशु शुक्ला और सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक द्वितीय संजय गौतम टिकट चेकिंग अभियान की मानिटरिंग करते हैं। जिससे रेलवे के राजस्व में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।

41 हजार बिना टिकट यात्री पकड़े गए
43 हजार यात्री अनियमित टिकट में पकड़े गए
24 सौ यात्री बिना बुकिंग सामान ले जाते पकड़े गए
566 लाख रुपये की हुई अभियान में आय

रेलवे यात्रियों की सुविधा लगातार बढ़ाने का प्रयास कर रहा है। पहले से तमाम सुविधाएं बेहतर हुई हैं। इसे बावजूद तमाम यात्री बेटिकट या अनियमित टिकट पर यात्रा करते हैं। चेकिंग अभियान में ऐसे यात्रियों से जुर्माना वसूला जाता है। जिससे रेलवे की आय बढ़ी है। यात्रियों से अपेक्षा की जाती है कि वे नियमित टिकट पर ही यात्रा करें।
अमित कुमार सिंह
जनसम्पर्क अधिकारी

Posted By: Inextlive