प्रयागराज जंक्शन पर चलाया गया चेकिंग अभियान यात्रियों को दी गई नसीहत


प्रयागराज ब्यूरो । उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज जंक्शन पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। टिकट चेकिंग अभियान में साढ़े छह लाख रुपये जुर्माना वसूला गया। चेकिंग अभियान से यात्रियों में अफरातफरी का माहौल रहा। जुर्माना वसूलने के साथ ही रेल यात्रियों को नियमित टिकट पर यात्रा करने की सीख दी गई। मंडल रेल प्रबंधक हिमांशु बडोनी के मार्गदर्शन और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशिभूषण एवं हिमांशु शुक्ला के निर्देशन में सहायक वाणिज्य प्रबंधक द्वितीय संजय गौतम के नेतृत्व में टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान में प्रयागराज जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेनों को चेक किया गया। चेकिंग टीम ने बिना टिकट, बिना बुक लगेज और गंदगी फैलाने वाले यात्रियों पर कार्रवाई की। अभियान में मुख्य टिकट निरीक्षक केसी मीना, मुख्य टिकट निरीक्षक दिवाकर शुक्ला एवं टीम शामिल रही।
प्रयागराज मंडल में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिससे बिना टिकट यात्रा, बिना बुक किए लगेज ले जाने, गंदगी फैलाने वाले यात्रियों पर रोक लगाई जा सके। यात्रियों से अनुरोध है कि वह उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें। अधिक सामान बुक कराकर ले जाएं। ट्रेन में गंदगी न फैलाएं।शशिभूषण, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक

407 बिना टिकट यात्रियों को किया गया चेक।660 अनियमित टिकट यात्रियों को पकड़ा गया।1067 यात्रियों से वसूला 655392 रुपये जुर्माना।


3 अफसरों की टीम ने किया मॉनिटर।

Posted By: Inextlive