रेलवे ने वसूला 13 लाख जुर्माना
प्रयागराज ब्यूरो । प्रयागराज। रेलवे जहां एक ओर अपने यात्रियों को सुविधा देने पर जोर दे रहा है वहीं, ट्रेनों से बगैर टिकट यात्रा करने वालों पर शिकंजा भी कस रहा है। ताकि टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों को असुविधा का सामना न करना पड़े और रेलवे को राजस्व का नुकसान भी न हो। रेलवे ने प्रयागराज मंडल के कई स्टेशनों पर दो दिन तक टिकट चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें रेलवे ने 13 लाख रुपये जुर्माना वसूला है।
प्रयागराज मंडल के कई स्टेशनों पर रेलवे ने पिछले दो दिन ताबड़तोड़ चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग अभियान में स्टेशनों से गुजरने वाली पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों चेकिंग की गई। साथ ही स्टेशनों पर अनबुक्ड लगेज लेकर चलने वाले यात्रियों और गंदगी फैलाने वाले यात्रियों से जुर्माना की वसूली की गई। रेलवे ने चेकिंग अभियान में 2129 यात्रियों को अनियमित और बिना टिकट यात्रा करने के जुर्म में पकड़ा। जिस पर ऐसे यात्रियों से 13 लाख बीस हजार 540 रुपये वसूला गया। जबकि अनबुक्ड लगेज के साथ यात्रा कर रहे 29 यात्रियों से 4700 रुपये जुर्माना और गंदगी फैलाने के आरोप में 35 यात्रियों से 3500 रुपये जुर्माना वसूला गया।
रेलवे यात्रियों को पूरी सुविधा मुहैया कराने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। इसके लिए जरुरी है कि यात्री भी सहयोग करें। टिकट लेकर यात्रा करें। बगैर बुक कराए ज्यादा सामान साथ लेकर न चलें। स्टेशनों पर गंदगी न फैलाएं। वरना ऐसे यात्रियों से जुर्माना वसूला जाएगा।अमित कुमार सिंह, जनसम्पर्क अधिकारी रेलवे