नेक्स्ट मंथ में आएगा रेलवे 'एनटीपीसीÓ का रिवाइज रिजल्ट
प्रयागराज (ब्यूरो)। बता दें कि जनवरी में रिजल्ट घोषित होने के बाद कैटेगिरी वार बीस गुना अधिक कैंडिडेट्स के सेलेक्शन की मांग को लेकर छात्रों ने बड़ा बवाल किया था। स्पेशली यूपी और बिहार में ट्रेनों को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया गया था। इसके बाद रेलवे ने हाई पावर कमेटी का गठन किया और रिजल्ट को स्थगित कर दिया था। छात्रों से आनलाइन और आफलाइन मोड में सुझाव लिया गया। फीडबैक को कम्पाइल करने के बाद बोर्ड ने अपना फैसला चेंज किया है। आरआरबी के चेयरमैन ने कहा कि जिन कैंडिडेट्स का सेलेक्शन हो गया है, उसे निरस्त नहीं किया जाएगा। उन्हें चयनित माना जाएगा। रेलवे ने ये भी साफ किया है कि लेवल टू परीक्षा में कुल रिक्तियों की संख्या से बीस गुना अधिक कैंडिडेट्स का सेलेक्शन होगा। नए चुने गए कैंडिडेट्स को अलग से सूचना प्रेषित की जाएगी। सभी कैटेगरीज का रिवाइज्ड रिजल्ट अप्रैल के पहले हफ्ते तक घोषित कर दिया जाएगा। इसके साथ ही लेवल टू के लिए सीबीटी टू का आयोजन मई में किया जाएगा। इसके अलावा बाकी लेवल्स के लिए सीबीटी टू का आयोजन कुछ समय बाद किया जाएगा। तारीखों की सूचना बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर कुछ समय में दी जाएगी।
नई व्यवस्थ की खास बातें
एनटीपीसी की दूसरे चरण की सीबीटी के लिए रिक्त पदों के 20 गुना अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा। अभ्यर्थियों का चयन पे लेवल वाइज किया जाएगा।जो अभ्यर्थी पहले ही सफल घोषित हो चुके हैं वे सफल ही माने जाएंगे। अतिरिक्त अभ्यर्थियों का चयन प्रत्येक लेवल के अनुसार होगा और इसका नोटिस भी जारी होगा।आरआरसी गु्रप डी के पदों पर अभ्यर्थियों का चयन पहले चरण के सीबीटी के आधार पर ही होगा। इसके लिए सीबीटी-2 का आयोजन नहीं होगा। सभी लेवल के लिए संशोधित रिजल्ट अप्रैल 2022 के पहले सप्ताह में जारी किया जाएगा।पे लेवल 6 के लिए सीबीटी-2 का आयोजन मई 2022 में होगा।अन्य पे लेवल की सीबीटी-2 का आयोजन उचित गैप के साथ किया जाएगा।लेवल-1 के पदों के लिए सीबीटी का आयोजन जुलाई 2022 में होना संभावित है।