अवैध कब्जे को रेलवे ने कराया खाली
- 400 स्क्वायर मीटर में रिले हट बनाने के लिए की जा रही कवायद
PRAYAGRAJ: रेलवे के अधिकारियों ने आरपीएफ, जीआरपी और जिला पुलिस के साथ मंगलवार सुबह करीब साढ़े दस बजे गऊघाट में अवैध कब्जे को खाली कराया। इसके पहले 10 जून को बस्ती के लोगों को जगह खाली करने की चेतावनी दी गई थी। इसके बाद समतलीकरण भी किया गया। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात होने के चलते कोई विरोध करने की हिम्मत नहीं जुटा सका। दो घंटे से अधिक समय तक चले अभियान से अवैध कब्जे करने वालों के बीच हड़कंप मचा रहा। सिग्नलिंग प्रणाली को किया जा रहा अपग्रेडगऊघाट के पश्चिमी क्षेत्र में अवैध कब्जे को हटाया गया। मंगलवार को सुबह करीब साढ़े दस बजे टीम पहुंची और कार्रवाई शुरू की। इसके बाद जेसीबी चलाकर समतलीकरण किया गया। एसएसई पी-वे इंचार्ज और एसएसई वर्क्स इंचार्ज के निर्देशन में कार्रवाई की गई। रेलवे के आरपीएफ के एसआइ अमित द्विवेदी, ज्योति शर्मा, संतोष सिंह समेत अन्य कर्मचारी, जीआरपी, पीएसी और मुट्ठीगंज व शाहगंज समेत कई थानों का फोर्स मुस्तैद रहा। बताया जा रहा है कि सिग्नलिंग प्रणाली को अपग्रेड किया जा रहा है। इसके लिए रेलवे ने रिले हट बनाने के लिए 400 स्क्वायर मीटर जमीन चिन्हित की थी। लेकिन, अवैध कब्जे की वजह से आगे काम नहीं हो रहा था। इसलिए रेलवे ने कार्रवाई की।