एनसीआर में कबाड़ का ठेका दिलाने के नाम पर एक करोड़ 95 लाख लेने का आरोप

प्रयागराज ब्यूरो । चार महीना पहले जार्जटाउन थाना में एक ठेकेदार के द्वारा दर्ज कराई गई थी रिपोर्ट
क्कक्र्रङ्घ्रत्रक्र्रछ्व: रेलवे में कबाड़ का ठेका दिलाने के नाम पर ठेकेदारों से वसूली करने वाले डॉ। परवेज अहमद को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए डॉ। परवेज रेलवे में चिकित्सा अधिकारी के पद पर तैनात हैं। उनके खिलाफ करीब चार महीना पहले जार्जटाउन थाने में एक ठेकेदार ने मुकदमा दर्ज कराया था। दर्ज कराए गए मुकदमें में करीब एक करोड़ 95 लाख रुपये की वसूली के आरोप हैं।

सुल्तानपुर जिले का है निवासी
सुल्तानपुर जिले के शहर कोतवाली एरिया स्थित शास्त्री नगर निवासी शमशुल हक के बेटे डॉ। परवेज अहमद रेवले में चिकित्सा अधिकारी के पद पर तैनात हैं। पुलिस के मुताबिक वह यहां बंगला नंबर 2 सी केंद्रीय रेलवे चिकित्सालय के पीछे नवाब यूसुफ रोड सिविल लाइंस में रहते थे। यहां वे रेलवे एनसीआर में कबाड़ का ठेका दिलाने के नाम पर ठेकेदारों से रुपयों की वसूली शुरू कर दिए। ठेकेदार रजत केसरवानी द्वारा जार्जटाउन में इस बात का केस दर्ज कराया गया था। पुलिस को दी गई तहरीर में ठेकेदार के जरिए एक करोड़ 95 लाख रुपये की वसूली के आरोप लगाए हैं। ठेकेदार ने पुलिस को बताया था कि डेढ़ करोड़ से अधिक रुपये लेने के बावजूद वह ठेका नहीं दिलाया और रुपया वापस भी नहीं कर रहा। मुकदमा दर्ज करके पुलिस आरोपित रेलवे के चिकित्सा अधिकारी की तलाश में थी। शनिवार को उसे रेलवे कॉलोनी परिसर से जार्जटाउन थाना प्रभारी जवानों के साथ पहुंच कर गिरफ्तार कर लिए।

गिरफ्तार किए गए आरोपित को कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया है। करीब चार महीने पूर्व उसके खिलाफ रेलवे में ठेका दिलाने के नाम पर फ्राड का मुकदमा प्राप्त तहरीर के आधार पर लिखा गया था।
धीरेंद्र सिंह
थाना प्रभारी जार्जटाउन

Posted By: Inextlive