पुरानी पेंशन बहाली की मांग में ट्रेन चक्काजाम पर बहुमत के आधार पर लिया जायेगा फैसला

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। ऑल इण्डिया रेलवे मेन्स फेडरेशन के महामंत्री और पुरानी पेंशन बहाली के लिए सभी संगठनों के द्वारा बनाये गये संयुक्त मोर्चा (जेएफआरओपीएस) तथा एनजेसीए के संयोजक शिव गोपाल मिश्र के आह्वान पर तथा मुम्बई में 8 व 9 नवम्बर को हुए ऑल इण्डिया रेलवे मेन्स फेडरेशन के 99वें वार्षिक महाधिवेशन में पारित किये गये प्रस्ताव के अनुपालन में मंगलवार से गुप्त मतदान शुरू हो गया। रेलकर्मी बुधवार को भी वोट डालेंगे। गुप्त मतदान के रिजल्ट से तय होगा कि पुरानी पेंशन बहाली की मांग में ट्रेनों का चक्काजाम किया जायेगा या नहीं।
प्रस्ताव पारित कर लिया था निर्णय

मुंबई में हुए अधिवेशन में प्रस्ताव पारित कर निर्णय लिया गया था कि हड़ताल पर फैसला लेने के लिए 21 व 22 नवम्बर को स्ट्राइक बैलट के द्वारा गुप्त मतदान कराया जायेगा। इसके अनुसार आज पूरे देश में राज्य कर्मचारी संगठनों, सरकारी औद्योगिक संस्थानों, रक्षा विभाग के साथ-साथ नार्थ सेंट्रल रेलवे प्रयागराज जोन में एनसीआरएमयू के संस्थापक महामंत्री आरडी यादव के निर्देशन और मण्डलमंत्री डीएस यादव के नेतृत्व में गुप्त मतदान से रेलकर्मियों की सहमति लेने की प्रक्रिया शुरू हुई। अनिश्चितकालीन हड़ताल की तिथि निश्चित करने और हड़ताल की नोटिस देने से पहले पूरी की जा रही इस प्रक्रिया के क्रम में आज सुबह यूनियन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता सील्ड बाक्स लेकर कर्मचारियों के बीच गये और उनसे पुरानी पेंशन बहाली के लिए प्रस्तावित अनिष्चितकालीन हड़ताल करने के लिए सहमति ली। सायं 5 बजे तक करीब 65 प्रतिशत कर्मचारी अपना पक्ष रख चुके थे। बचे हुए कर्मचारी बुधवार को मतदान करेंगे। मतदान पेटिकाएं बुधवार की शाम पांच बजे गिनती के लिए खोली जाएंगी। गिनती के पश्चात आने वाले रिजल्ट से स्ट्राइक का रुख तय होगा। महामंत्री आरडी यादव जीएम और डीआरएम कार्यालयों का निरीक्षण कर जानकारी लेते रहे। आयोजन को सफल बनाने में एके सिंह, नागेन्द बहादुर सिंह, आशीष कुमार, बृजेन्द्र कुमार, राजू प्रसाद, रामसिंह, सईद अहमद, बासुदेव पाण्डेय, शीतला प्रसाद श्रीवास्तव, अभय कुमार, अक्षयवर मिश्र, मनोज कुमार यादव, एसके सिंह, वीपी सिंह, आरके राय, आतिफ मोईन, अनिल कुमार, मुहिबउल्लाह, अरविन्द पाण्डेय, वेद प्रकाश, दीपक सिंह, अल्का देवी, सुनील सिंह, आनन्दी देवी, राहुल यादव ने सक्रिय योगदान दिया।

राज्य कर्मचारियों ने भी किया मतदान
पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मंच के आह्वान पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जनपद अध्यक्ष, मंत्री व सम्बद्ध एवं सहयोगी संगठन के जनपदीय मण्डलीय प्रांतीय पदाधिकारियों के नेतृत्व में पुरानी पेंशन बहाली हेतु महाहड़ताल पर जाने के पक्ष में वोटिंग की। सर्वाधिक मतदान प्रतिशत माण्डा ब्लाक के लेखा परीक्षक संघ के अध्यक्ष अल्प नारायण सिंह एवं ग्राम पंचायत, ग्राम विकास, सिंचाई संघ के सदस्यों ने प्रतिभाग किया। जनपद मुख्यालय पर गवर्नमेंट प्रेस, माध्यमिक शिक्षा परिषद, लोक निर्माण विभाग तथा विकास भवन में प्रथम दिवस में भारी संख्या में सहमति पत्र भरकर मत पेटिका में जमा किया। सभी विभागों में आरडी यादव, महामन्त्री एनसीआरएमयू रेलवे, जनपद अध्यक्ष रागविराग, मन्त्री विनोद कुमार पांडेय, श्याम सूरत पाण्डेय, ध्रुवनारायण, प्रशान्त जी, सौरभ गुप्ता के साथ दौरा करके सभी विभागों से जानकारी ली। सहसंयोजक पुरानी पेंशन पाण्डेय जी ने अवगत कराया कि जनपद के सभी सम्मानित पदाधिकारियों से उनके उनके विभाग वार समीक्षा कर शेष बचे सदस्यों का मतदान 22 नवम्बर को जमा कराया जाएगा।

Posted By: Inextlive