फाफामऊ प्रयाग प्रयागराज संगम प्रयागराज जंक्शन का किया निरीक्षण

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। रेलवे बोर्ड की सीईओ जया वर्मा सिन्हा ने मंगलवार को महाकुंभ की तैयारी की समीक्षा की। मंगलवार को वह प्रयागराज पहुंची। सीईओ ने महाकुंभ की तैयारी को लेकर जंक्शनों पर कराए जा रहे निर्माण कार्य की प्रगति देखी। इसके बाद अफसरों के साथ बैठक की। अफसरों ने तैयारी की प्रगति समीक्षा रिपोर्ट सीईओ के सामने पेश की। जिस पर सीईओ ने कहा कि तय समय पर काम को हर हाल में पूरा कर लिया जाए। साथ ही मानक में कोई कमी न आने पाए।

रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष जया वर्मा सिन्हा ने फाफामऊ, प्रयाग, प्रयाग संगम और प्रयागराज जंक्शन का निरीक्षण किया। इन जंक्शनों पर महाकुंभ को लेकर निर्माण कार्य चल रहा है। इसके अलावा सीईओ प्रयागराज जंक्शन पर बनाए गए कंट्रोल टॉवर में जाकर क्राउड मैनेजमेंट प्लान को समझा। इसके साथ सीईओ ने रामबाग, झूंसी एवं गंगा ब्रिज संख्या 111 का भी निरीक्षण किया।

ज्यादा स्क्रीन लगाने का निर्देेश
सीईओ ने सभी स्टेशनों पर यात्रियों के लिए सुरक्षा और सुविधाओं को लेकर अफसरों से जानकारी ली। सीईओ ने कंट्रोल टॉवर में ज्यादा से ज्यादा स्क्रीन लगाने का निर्देश दिया ताकि एक साथ कई जगह को देखा जा सके। इसके साथ ही हाई पॉवर के इक्विपमेंट से अनाउंसमेंट की व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए।

बैठक में की समीक्षा
सीईओ ने निरीक्षण के उपरांत उत्तर मध्य रेलवे के जीएम उपेंद्र चंद्र जोशी, उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधरी, पूर्वोत्तर रेलवे की महाप्रबंधक सौम्या माथुर, मंडल रेल प्रबंधक प्रयागराज हिमांशु बडोनी, मंडल रेल प्रबंधक लखनऊ एसएम शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी विनीत श्रीवास्तव के साथ समीक्षा बैठक की। अफसरों ने पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के जरिए कराए जा रहे कार्यों की प्रगति रिपोर्ट पेश की। जिस पर सीईओ ने संतोष व्यक्त किया।


उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ ने बताई समस्या
उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ के संयुक्त महामंत्री रुपम पांडेय के नेतृत्व में कर्मचारी नेताओं ने रेलवे बोर्ड की सीईओ से मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने 38 सूत्रीय मांग पत्र सीईओ कौ सौंपा। मांग पत्र पर सीईओ ने पूरी गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया है।
मांग पत्र में पुरानी पेंशन बहाल करने, आठवें वेतन आयोग का गठन करवाने, कर मुक्त आय की सीमा दस लाख रुपये करने, पंद्रह वर्ष से अधिक और बीस वर्ष से कम सेवा अवधि वाले रिटायर कर्मियों को एक मानार्थ पास देने, रेल कर्मियों के माता पिता को मेडिकल सुविधा देने, ट्रेनों के एसी मैकेनिक को आउट स्टेशनों पर रुकने की व्यवस्था देने, कर्मचारियों की बीमा राशि पंद्रह लाख रुपये करने, पूर्व से रिक्त पदों के अलावा नए पदों को सृजित करने, कारखानों, डीजल एवं लोको शेड में काम करने वाले कर्मचारियों को यूनिफार्म देने या भत्ता देने, टीटीई को अनुचित टारगेट देने पर रोक लगाने, शंटिंग कर्मचारियों को प्रोत्साहन भत्ता और रिस्क एलाउंस देने, झांसी स्थित कारखाना में काम करने वाले कर्मचारियों को शनिवार को आधा अवकाश देने, रेलवे में साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट के पदों का सृजन करने, उत्तर मध्य रेलवे में रोटेशनल स्थानांतरण की नीति को सख्ती से लागू करने, लेवल छह एवं सात में भर्ती होने वाले पर्यवेक्षकों को पदोन्नति का लाभ देने, झांसी मंडल के धार्मिक स्थल ओरछा, दतिया और चित्रकूट धाम में होली डे होम बनाए जाने समेत 38 बिंदुओं को लेकर समस्या बताई गई है। संयुक्त मंत्री रुपम पांडेय ने कहा कि रेलवे बोर्ड की सीईओ को मांग पत्र सौंपा गया। जिस पर सीईओ ने सभी मांगों पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया है।

एनसीआरईएस ने सौंपा ज्ञापन
प्रयागराज। नार्थ सेंट्रल रेलवे इम्पलाईज संघ ने महामंत्री आरपी सिंह के नेतृत्व में सीईओ को पांच सूत्री ज्ञापन सौंपा। जिसमें पुरानी पेंशन बहाल करने, रात्रि भत्ते का भुगतान बिना किसी सीलिंग के करने, सीएमपी डाक्टरों का मानदेय 75 हजार से बढ़ाकर 1 लाख 25 हजार करने, कर्मचारी हित निधि के लिए निर्धारित 8 सौ प्रति केपिटा की राशि बढ़ाकर 16 सौ करने, वंदे भारत में सुविधा पास पर दो की जगह चार सीट देने की मांग की गई है।

Posted By: Inextlive