स्कूलों में राधा-कृष्ण ने दिखाई लीला
प्रयागराज ब्यूरो ।बुधवार को स्कूलों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। बच्चे राधा-कृष्ण की पोषाक में पहुंचे। उन्होंने श्रीकृष्ण की लीलाओं का भी मंचन किया। यह देखकर टीचर्स और परिजन प्रसन्न हो गए। इसके साथ ही स्कूलों में अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। इस अवसर पर स्कूलों में भी आकर्षक सजावट की गई थी।
पतंजलि नर्सरी में थिरके बच्चे
पतंजलि नर्सरी स्कूल के बच्चों ने कान्हा जी का जन्म उत्सव प्रेम पूर्ण भक्ति भाव से मनाया। कक्षा नर्सरी के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने श्रीकृष्ण की जीवन लीलाओं की सजीव झांकी प्रस्तुत करने के साथ भक्ति गीत छोटी छोटी गईया पर मनमोहक नृत्य किया। श्रीकृष्ण भजनावली से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया साथ ही साथ कक्षा केजी के बच्चों ने राधा-कृष्ण का रूप धारण करके होली रास नृत्य किया। विद्यालय सचिव डॉ कृष्णा गुप्ता ने कार्यक्रम की प्रशंसा की। अंत में विद्यालय अध्यापिका वंदना अग्रवाल ने प्रधानाध्यापिका विभा श्रीवास्तव आदि धन्यवाद ज्ञापित किया।
प्रस्तुतियों और अभिनय से मन मोहा
रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज राजापुर में प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे के मार्गदर्शन में श्रीराधाकृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें नन्हे मुन्ने छात्र-छात्राओं ने श्रीराधा कृष्ण का सुंदर रूप धारण कर अपनी मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियों एवं अभिनय से सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर विद्यालय के संगीताचार्य मनोज गुप्ता के निर्देशन में श्रेया शुक्ला और उज्ज्वल पांडेय ने मनमोहक भजन प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्य ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के महत्व को बताते हुए कहा कि सनातन धर्म में कृष्ण को भगवान श्रीहरि विष्णु का सबसे सुंदर अवतार माना जाता है। कार्यक्रम का सफल एवं कुशल संचालन दिनेश कुमार शुक्ला ने किया।
भेंट की भगवान के बालरूप की प्रतिमूर्ति
पतंजलि ऋषिकुल में बुधवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण की जीवन लीला और उनकी प्रिय वस्तुओं की आकर्षक झांकी सजाई गई थी। विद्यालय के प्रिंसिपल नित्यानंद सिंह ने सभी अतिथियों को भगवान के बालरूप की प्रतिमूर्ति भेंट की। मुख्य अतिथि गोपाल चतुर्वेदी, मीनाक्षी चतुर्वेदी, एडीजे रश्मि सिंह, एडीजे दीक्षा श्री, रजिस्टार हाईकोर्ट मयूर जैन, समूह की सचिव कृष्णा गुप्ता, अध्यक्ष रवींद्र गुप्ता आदि उपस्थित रहे। सचिव ने कार्यक्रम की प्रशंसा कर सभी को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी। निदेशिका रेखा वैद व सचिव यशोवद्र्धन ने बच्चों को संबोधित किया।
बच्चों ने जीते पुरस्कार
माधव ज्ञान केंद्र नैनी में आयोजित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी समारोह के अवसर पर राधा-कृष्ण में बच्चों के बीच प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसके पहले मुख्य अतिथि के रूप में आकांक्षा सोनकर प्रदेश मंत्री भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा, विशिष्ट अतिथि श्रीलेखा सिंह वरिष्ठ समाज सेविका एवं प्रयागराज व नारी सशक्तिकरण पुरस्कार से सम्मानित गीता श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का आनंद लिया। प्रतियोगिता में शौर्य सिंह, अर्णव गुप्ता, अभिज्ञानस द्विवेदी का चयन कृष्ण के रूप में तथा आरनवी गुप्ता, लावनया निषाद, वैष्णवी शुक्ला राधा के रूप में प्रथम द्वितीय व तृतीय चयनित किए गए। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ विंध्यवासिनी प्रसाद त्रिपाठी, बनवारी लाल चौरसिया, निशी शर्मा, रत्नां कुशवाहा, निकिता मिश्रा का विशेष योगदान रहा।