यौन शोषण व एससीएसटी के आरोपित दो प्रोफेसर सहित तीन के विरुद्ध एनबीडब्लू


प्रयागराज ब्यूरो । इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के हैं प्रोफेसर, 2016 में कर्नलगंज थाने में दर्ज हुआ था केस
क्कक्र्रङ्घ्रत्रक्र्रछ्व: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में तैनात रहे दो प्रोफेसर सहित तीन के खिलाफ कोर्ट के द्वारा एनबीडब्लू जारी किया है। इन तीनों पर यौन शोषण व एससीएसटी जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज हुआ है। वर्ष 2016 में दर्ज इस मुकदमे में वह तीनों आरोपित हैं। एक सहायक प्रोफेसर यह केस कर्नलगंज थाने में दर्ज कराया गया था। एनबीडब्लू जारी होने की खबर सुनते ही लोग छात्रों को शिक्षा देने वाले इन आरोपित प्रोफेसरों की शिक्षा पर सवाल उठाने से खुद को नहीं रोक सके। इस मामले को लेकर सोमवार दोपहर बाद चर्चाएं गर्म रहीं।

रिटायर हो चुके हैं मनमोहन कृष्ण
कर्नलगंज थाने में दर्ज कराए गए मुकदमे में आरोपित मनमोहन कृष्ण इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में अर्थशास्त्र के पूर्व विभागाध्यक्ष थे। बताते हैं कि आरोपित प्रोफेसर प्रहलाद कुमार और जावेद अख्तर व मनमोहन तीनों लोग एक साथ बैठे थे। मुकदमा दर्ज कराने वाली असिस्टेंट प्रोफेसर ने आरोप लगाए थे कि अनुसूचित जाति की होने के कारण वे तीनों उनसे जलन रखते थे। इतना ही नहीं दुर्भावना वश तीनों नाना प्रकार से उत्पीडऩ करते रहे। इस बात की शिकायत वह कर्नलगंज थाने में की। साथ ही अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग तथा राष्ट्रीय महिला आयोग में भी शिकायत की। इसके बाद प्रो। प्रहलाद कुमार एवं वर्तमान विभागाध्यक्ष मनमोहन कृष्ण और अपमान एवं प्रताडि़त करने लगे। चार अगस्त 2016 को विभाग के कर्मचारी रमेश से विभागाध्यक्ष के द्वारा उन्हें अपने कक्ष में बुलाया गया। आरोप है कि जब वह गईं तो उनके कक्ष में पूर्व से नियोजित ढंग से प्रो। मनमोहन कृष्ण, प्रो। प्रहलाद कुमार एवं जावेद अख्तर बैठे हुए थे। कहा कि वह कक्ष में पहुंची तो तीनों जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए फटकारने लगे। एक घंटे तक कक्ष में खड़ा कराए रहे और धमकाते रहे। आरोप तो यहां तक है कि वे केस वापस लेने का भी दबाव बना रहे थे। तीनों प्रोफेसरों के खिलाफ दर्ज इस मुकदमें की जांच कर्नलगंज पुलिस कर रही थी। कोर्ट के द्वारा इन तीनों आरोपितों के खिलाफ अब एनबीडब्लू जारी कर दिया गया है। यह बात मालूम चलते ही लोगों के बीच आरोपितों को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं।

यह मामला काफी पुराना है। प्रकरण में कोर्ट के द्वारा जारी एनबीडब्लू का सख्ती से पालन किया जाएगा। केस कोर्ट में विचाराधीन है।
राम मोहन राय
थाना प्रभारी कर्नलगंज

Posted By: Inextlive