-पीसीएस प्री दूसरी पाली की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी का दावा

-फैजाबाद में परीक्षा देने वाली छात्रा भी लगा चुकी है ऐसा ही आरोप

पीसीएस प्री दूसरी पाली की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी का दावा

-फैजाबाद में परीक्षा देने वाली छात्रा भी लगा चुकी है ऐसा ही आरोप

ALLAHABAD: allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: ख्9 मार्च को सम्पन्न हुई उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की पीसीएस प्री ख्0क्भ् परीक्षा की व्यवस्था पर एक सवाल और सामने आ गया है। पहले फैजाबाद और आज गाजियाबाद के केन्द्र पर परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी का कहना है कि उसे केन्द्र पर बिना सील का क्वैश्चन पेपर मिला था। आई नेक्स्ट कार्यालय में गाजियाबाद के केन्द्र पर बंटा यह प्रश्न पत्र मौजूद है। पूर पेपर पर कहीं भी इसे सील किए जाने का कोई निशान मौजूद नहीं है। आयोग के अफसर इस पर कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं। अनऑफिशियल चर्चा में उनका कहना था कि पेपर हो जाने के बाद छात्र कापी लेकर चले जाते हैं। इसके बाद आप चाहे जो आरोप लगाएं। इसका कोई मतलब नहीं है।

पर्चा लीक का हो चुका है खुलासा

बता दें कि पीसीएस प्री ख्0क्भ् के सामान्य अध्ययन प्रथम प्रश्न पत्र का पर्चा लखनऊ के एक परीक्षा केन्द्र पर आउट हुआ था। जिसका खुलासा एसटीएफ कर चुकी है। इसके बाद पूरे प्रदेश में सम्पन्न हुई इस प्रश्न पत्र की परीक्षा को कैंसिल किया जा चुका है। आयोग ने इस परीक्षा को दोबारा से क्0 मई को करवाने का निर्णय लिया है। आयोग ने दूसरे प्रश्न पत्र की परीक्षा को कैंसिल नहीं किया है।

लगातार खड़े हो रहे हैं सवाल

मामले का खुलासा होने के बाद से प्रतियोगी लगातार दूसरे प्रश्न पत्र की परीक्षा को लेकर भी सवाल खड़े कर रहे हैं। उनका कहना है कि जब पहली पाली का पर्चा आउट हुआ है तो दूसरी पाली का प्रश्न पत्र आउट नहीं हुआ? इसकी क्या गारंटी है। परीक्षार्थियों का यह भी आरोप था कि इलाहाबाद, लखनऊ, गाजियाबाद, फैजाबाद आदि केन्द्रों पर कई परीक्षार्थियों को दोनों पाली की परीक्षा में प्रश्न पत्र बगैर सील के मिले हैं। इससे दूसरे प्रश्न पत्र के भी लीक होने की संभावना में दम नजर आने लगा है।

फेसबुक वाल पर किया पोस्ट

अब गाजियाबाद के रिजर्व पुलिस लाइन में स्थित पुलिस मॉर्डन स्कूल के परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा देने वाला एक प्रतियोगी सैटरडे को आई नेक्स्ट के ऑफिस पहुंचा। इस परीक्षार्थी का दावा है कि उसे दूसरी पाली की परीक्षा में सामान्य अध्ययन द्वितीय प्रश्न पत्र दिया गया, उसपर सील नहीं लगी थी। उसका कहना है कि प्रश्न पत्र पर सील इतनी मजबूती से लगाई जाती है कि उसे किसी ने खोलने का प्रयास किया तो सील लगाने वाली जगह फट जाएगी। साफ है कि प्रश्न पत्र पर पहले से ही सील नहीं थी। इस परीक्षार्थी ने संबंधित पेपर को अपने फेसबुक वॉल पर भी पोस्ट किया है।

सवालों में पीसीएस प्री ख्0क्भ् परीक्षा

-ख्9 मार्च को पहली पाली में ही आउट हो गया था पेपर

-लखनऊ में ह्वाट्एप से भेजी गई क्वैश्चन पेपर की इमेज

-जूनियर हाईस्कूल की मान्यता वाले स्कूल से लीक हुआ था पर्चा

-इंटरमीडिएट से नीचे के विद्यालय नहीं बनाए जा सकते केन्द्र

-आयोग केन्द्र निर्धारण में कैसे हो गया गुमराह

-फैजाबाद की छात्रा ने लगाया बिना सील का प्रश्न पत्र बांटे जाने का आरोप

-अब गाजियाबाद में भी सामने आया मामला

Posted By: Inextlive