- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने घोषित किये लेक्चरर के रिजल्ट

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से सीधी भर्ती के तहत आयोग ने गुरुवार को लेक्चरर के तीन रिजल्ट जारी किए। इसमें कुल 93 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। वहीं दो पदों पर योग्य अभ्यर्थी नहीं मिलने के कारण आयोग की ओर से पुनर्विज्ञापित करने का निर्णय लिया गया है। गुरुवार को जारी रिजल्ट में उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत गर्वनमेंट डिग्री कालेजों में लेक्चरर कामर्स के 87 पदों का रिजल्ट घोषित किया है। इसके लिए इंटरव्यू की प्रक्रिया 8,9, 10, 15, 16, 17 व 18 मार्च को पूरी की गई थी। जीआईसी लेक्चरर के तीन पदों के रिजल्ट घोषित

लोक सेवा आयोग की ओर से गुरुवार को उत्तर प्रदेश विशेष अधीनस्थ शिक्षा सेवा पुरुष संवर्ग के अंतर्गत जीआईसी में लेक्चरर मनोविज्ञान के तीन पदों के रिजल्ट घोषित किए गए हैं। इन पदों के लिए 24 मार्च को इंटरव्यू की प्रक्रिया पूरी की गई थी। जिसमें दिव्य रंजन त्रिपाठी का चयन हुआ है। जबकि ओबीसी व अनुसूचित जाति के एक-एक पद पर योग्य अभ्यर्थी नहीं मिले। जिसके कारण ये पद खाली रह गए। इसी प्रकार उत्तर प्रदेश अधीनस्थ शिक्षा सेवा महिला संवर्ग में राजकीय इंटर कालेजों में लेक्चरर होम साइंस के पांच पद का रिजल्ट भी घोषित किया गया। अभ्यर्थियों का इंटरव्यू 25 मार्च को हुआ था। इसमें नमितेश गुप्त, पल्लवी मिश्रा, जाह्नवी त्रिपाठी, पूजा यादव व दीपमाला दीक्षित का चयन किया गया है।

Posted By: Inextlive