43 पदों पर नहीं मिले योग्य अभ्यर्थी
- यूपीपीएससी ने घोषित किया आरओ/एआरओ 2016 का परिणाम
- पेपर लीक प्रकरण के बाद फिर से हुआ था आरओ/एआरओ 2016 मेंस prayagraj@inext.co.in PRAYAGRAJ: उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने सोमवार को आरओ/एआरओ यानी समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी-2016 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया। आयोग की ओर से जारी रिजल्ट में 303 पदों के सापेक्ष 260 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। चयनित अभ्यर्थियों को अब शैक्षिक दस्तावेजों की जांच की प्रक्रिया गुजरना होगा। आयोग की ओर से शैक्षिक दस्तावेजों की जांच की डेट जल्द ही घोषित की जाएगी। डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन के बाद सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्रों का वितरण शुरू होगा। आरओ एआरओ में 260 अभ्यर्थी सफललोक सेवा आयोग की ओर से जारी आरओ/एआरओ 2016 के रिजल्ट में कुल 43 पदों पर योग्य अभ्यर्थी नहीं मिल सके। जिसके कारण ये पद रिक्त रह गए। ऐसे में आयोग की ओर से इन पदों पर नए सिरे से भर्ती कराने का निर्णय लिया गया है। यूपीपीएससी की ओर से आरओ/एआरओ-2016 के तहत कुल 303 पद की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी हुआ था.आरओ/एआरओ 2016 प्री का आयोजन 27 नवम्बर 2016 को 31 जिलों में बनाए गए 827 सेंटर्स पर दो पालियों में हुआ था।
हालांकि इस दौरान लखनऊ में पेपर लीक होने के कारण परीक्षा निरस्त कर दी गई। इसके बाद सीबीसीआईडी जांच के दौरान पेपर लीक होने की पुष्टि भी हुई। जिसके बाद आयोग ने प्री को फिर से तीन मई 2020 को कराने का निर्णय लिया। लेकिन, कोरोना संक्रमण के कारण चल रहे लॉकडाउन को देखते हुए परीक्षा नहीं हो सकी। इसके बाद एक बार फिर से आयोग ने 20 सितंबर 2020 को परीक्षा का आयोजन किया। जिसमें 17 जिले के 823 सेंटर्स पर परीक्षा हुई। परीक्षा में कुल 1,40353 अभ्यर्थी शामिल हुए। आरओ/ एआरओ 2016 प्री का रिजल्ट 28 अक्टूबर को जारी हुआ। मेंस के लिए कुल 5754 अभ्यर्थी सफल हुए। इसके बाद मेंस का आयोजन 22 व 23 दिसंबर को प्रयागराज, लखनऊ व गाजियाबाद के 12 सेंटर्स पर हुआ। समीक्षा अधिकारी पद के अभ्यर्थियों का टाइप टेस्ट 23, 24 व 25 फरवरी 2021 को हुआ। जिसके बाद 5 अप्रैल को फाइनल रिजल्ट घोषित किया गया।
परीक्षा के रिजल्ट से जुड़े प्राप्तांक व श्रेणीवार कटआफ अंक आयोग की वेबसाइट पर जल्द ही अपलोड कर दिया जाएगा। इसमें सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के अन्तर्गत प्रार्थना पत्र स्वीकार नहीं होगा। जगदीश सचिव, यूपीपीएससी