प्रयागराज से पुणे मुंबई बंगलूरू और भोपाल फ्लाइट के फेरे कम करने पर एयरपोर्ट सलाहकार समिति केे सदस्यों ने शुक्रवार को नाराजगी जताई। समिति की अध्यक्ष एवं सांसद केशरी देवी पटेल ने इंडिगो केे प्रतिनिधियों से दो टूक कहा कि वह पुणे आदि फ्लाइटों के फेरे पहले की तरह करें. इस दौरान उड़ान योजना के तहत अप्रैल 19 से बंद चल रही नागपुर के लिए सीधी हवाई सेवा के मामले में सदस्यों ने कहा कि अगर जेट एयरवेज नहीं आती है तो किसी दूसरी विमानन कंपनी को यह सेवा शुरू करने का मौका दिया जाए.

एयरपोर्ट सलाहकार समिति की बैठक में इंडिगो की मनमानी पर उठाए गए सवाल
उड़ान योजना में शामिल कोलकाता फ्लाइट बंद करने पर सदस्यों ने जताई नाराजगी
प्रयागराज (ब्‍यूरो)। प्रयागराज एयरपोर्ट परिसर में दोपहर तकरीबन 12 बजे शहर पश्चिम विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह एवं एयरपोर्ट निदेशक आरआर पांडेय की मौजूदगी में शुरू हुई बैठक में वर्ष 2025 में लगने वाले महाकुंभ मेेले से जुड़ी तैयारियों पर चर्चा हुई। सलाहकार समिति के सदस्य एवं पार्षद आशीष गुप्ता द्वारा पुणे फ्लाइट के फेरे कम करने पर आपत्ति जताई। सदस्य धनंजय सिंह ने एयरपोर्ट से सिविल लाइंस, संगम एवं प्रयागराज जंक्शन के लिए ई बस का संचालन करने एवं प्रीपेड टैक्सी बूथ और दिल्ली के लिए सुबह के समय फ्लाइट संचालित करने की बात कही गई। सदस्य शिवशंकर सिंह ने अहमदाबाद के लिए सीधी फ्लाइट, लखनऊ फ्लाइट को शाम की बजाय सुबह एवं बिना किसी सूचना के पिछले एक वर्ष से निरस्त चल रही कोलकाता फ्लाइट को एक बार फिर से शुरू करने का सुझाव दिया। विक्रमजीत सिंह भदौरिया ने एयरपोर्ट पर रात के समय भी फ्लाइट संचालन करने को कहा। एयरपोर्ट मार्ग का सौंदर्यीकरण करने की भी बात उन्होंने उठाई।

सांसद केशरी देवी ने कहा कि वह प्रयागराज से अहमदाबाद, चेन्नई, जयपुर, गुवाहाटी, जम्मू, हैदराबाद एवं कोलकाता के लिए सीधी हवाई सेवा के लिए केंद्रीय उड्डयन मंत्री को पत्र लिखेंगी। विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि अभी एयरपोर्ट में औसतन 50 हजार यात्रियों की हर माह आवाजाही है। कुंभ तक यहां डेढ़ लाख लोगों की आवाजाही प्रतिमाह हो सकती है। उस हिसाब से ही एयरपोर्ट का विस्तार करने की जरूरत है। इसके पूर्व एयरपोर्ट निदेशक ने सभी सदस्यों को तुलसी का पौधा भेंट किया। इस अवसर पर सदस्य दिनेश पटेल, रमेश चंद्र अग्रवाल, एयरपोर्ट मैनेजर एसके सिंह आदि मौजूद रहे।

इन मुद्दों पर भी हुई चर्चा
- एयरपोर्ट तक फोर लेन कनेक्टिविटी स्ट्रीट लाइट समेत हो
- गार्बेज एवं डिस्पोजल की व्यवस्था नगर निगम करें सुनिश्चित
- एयरपोर्ट में सेरेमोनियल लाउंज का निर्माण
- एयरपोर्ट पर जल निकासी की सुविधा

Posted By: Inextlive