75 स्थानों पर मिलेगी पब्लिक शेयरिंग साइकिल
प्रयागराज स्मार्ट सिटी लिमिटेड एडवाइजरी की बैठक में हुई चर्चा
स्मार्ट सिटी कंपनी के बाइक शेयरिंग प्रोजेक्ट के तहत शहर में किराए पर साइकिल मिलने की शुरुआत जल्द होने जा रही है। प्रयागराज स्मार्ट सिटी लि। के एडवाइजरी कमेटी की सोमवार को हुई बैठक में शहर के संपूर्ण विकास पर चर्चा की गई। साइकिल को बढ़ावा देने के लिए सिटी में 75 स्थानों पर पब्लिकबाइक शेयरिंग स्टॉपेज बनाने का निर्णय लिया गया है। जल्द ही शहर के लोग साइकिल की सवारी का आनंद उठा सकेंगे। साइकिल के लिए देना होगा मामूली शुल्कस्मार्ट सिटी मिशन के तहत नागरिकों को आवागमन और मॉìनग व इवनिंग वॉक के दौरान साइकिलिंग के लिए अच्छे किस्म की साइकिल उपलब्ध कराने के लिए बाइक शेयरिंग प्रोजेक्ट प्रयागराज में जल्द लागू किया जायेगा। इसके तहत शहर में 75 प्रमुख स्थानों पर स्टैंड बना कर वहां से किराए पर साइकिल मिलेगी। यह सुविधा शुरू करने की तैयारी कर ली है। स्टैंड लगाने के लिए निगम अधिकारियों ने स्थान का चयन भी शुरू कर दिया है।
महिला कॉलेज व रेलवे स्टेशन के पास भी बनेगा स्टैंडस्मार्ट सिटी की बैठक के बाद नगर आयुक्त रवि रंजन ने बताया कि लोगों को साइकिल शेयरिंग के लिए अवेयर किया जायेगा। साइकिल स्टैण्ड के लिए रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप, महिला कॉलेज व जिस एरिया में स्टूडेंट्स की संख्या ज्यादा है उस स्थान पर स्टैंड बनाया जायेगा। यहां साइकिल उपलब्ध रहेगी। नागरिकों यहां से साइकिल ले सकेंगे तथा जमा भी करा सकेंगे। यह सुविधा भी होगी कि एक स्टैंड से साइकिल लेकर अपने गंतव्य के पास स्थित स्टैंड पर भी जमा करा सकेंगे। कर्मचारी स्टैंड पर मौजूद रहेंगे जो पब्लिक की मदद भी करेंगे।
ऑनलाइन व जीपीएस व्यवस्था स्टैंड की व्यवस्था ऑनलाइन रहेगी। एजेंसी के मोबाइल एप के माध्यम से साइकिल का ताला खुलेगा और बंद होगा। एप के माध्यम से ही भुगतान भी कर सकेंगे। साइकिल में जीपीएस लगा रहेगा। वर्जन साइकिल को बढ़ावा देने के लिए सिटी में 75 स्थानों पर पब्लिकबाइक शेयरिंग स्टॉपेज बनाने का निर्णय लिया गया है। जल्द ही शहर के लोग साइकिल की सवारी का आनंद उठा सकेंगे। रवि रंजन, नगर आयुक्त, प्रयागराज