आउट ऑफ कंट्रोल हुई महंगाई से आम आदमी की कमर टूट सी गई है. चौतरफा महंगाई से लोगों के घर से बाहर तक बैलेंस बिगड़ते जा रहे हैं. पेट्रोल डीजल व सीएनजी के रेट हाई होने से आवागमन और ट्रांसपोर्टेशन भी महंगे हुए हैं. इससे सब्जी से लेकर किचन तक के तमाम सामान भी महंगे हो गए हैं. बुधवार को सौ रुपये 10 पैसे प्रति लीटर पेट्रोल देख लोग तौबा करते दिखाई दिए. दिनों-दिन बढ़ रही महंगाई से कराह रहे लोग यह सोच कर खामोश हैं कि हम कर भी क्या सकते हैं. सबसे ज्यादा परेशान रोज खाने और कमाने वाले लोग नजर आए. इनमें इस महंगाई को लेकर सरकार के प्रति नाराजगी देखने को मिली.

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। सरकार महंगाई कंट्रोल नहीं कर पा रही है। रोज खाने व कमाने वाले लोगों पर इसका असर पड़ रहा है। वह परेशान हैं। परिवार चलाना तक मुश्किल साबित हो रहा है। सिर्फ देखने में लगता है कि पेट्रोल व डीजल बढ़ रहा है। इससे जब भाड़ा बढ़ता है तो खाने पीने के सामान भी बढ़ जाते हैं। कुछ नहीं भाई, नेता और अधिकारी के पास गरीबों के लिए सोचने की फुर्सत कहां है।

जीतू, सिविल लाइंस

महंगाई चोरों तरफ बढ़ रही है। वह सरसो तेल हो या फिर दूध, केवल पेट्रोल और डीजल के दाम ही नहीं बढ़ रहे। सरकार पब्लिक को चारों तरफ से नोचने पर तुली है। फिर वह पेट्रोल डीजल हो या गैस सिलेंडर। यहां आम आदमी को सस्ता क्या मिल रहा है। सरकार एक-एक- दो-दो पैसे बड़े दिमाग से बढ़ा कर पब्लिक के साथ माइंड गेम कर रही। धीरे-धीरे सौ डेढ़ सौ रुपये दाम बढ़ते गए और पब्लिक उसे यह सोच कर स्वीकारती गई कि एक दो पैसे से क्या होता है।

सतीश केसरी, गंगानगर राजापुर

भाई महंगाई तो होगी ही, खलता तब है जब सरकार वसूलती भी है और कुछ करती भी नहीं। अब चौड़ी सड़कें और पुल व विकास जैसी चीजें चाहिए तो रुपये कहां से आएंगे। सरकार हमीं आप से तो वसूलेगी। सरकार के पास इनकम के साधन कहीं और से तो हैं नहीं। फिर हम आप खुद को इस महंगाई को लेकर परेशान करें भी तो क्या कर लेंगे। बहुत बोलेंगे भी तो सुनेगा कौन? इस लिए जो है सब अच्छा है। सरकार से विकास चाहिए तो महंगाई को स्वीकार करना पड़ेगा।

राघवेंद्र केसरी, कालिंदीपुरम

रेट रुपये और पैसे में

तारीख पेट्रोल

1 सितंबर 98.51

5 सिंतबर 98.38

21 सितंबर 98.38

22 सितंबर 98.38

28 सितंबर 98.59

30 सितंबर 98.83

1 अक्टूबर 99.81

2 अक्टूबर 99.32

3 अक्टूबर 99.56

5 अक्टूबर 99.81

6 अक्टूबर 100.10

डेट वाइस डीजल का रेट

तारीख डीजल

1 सितंबर 89.24

5 सितंबर 89.11

24 सितंबर 89.32

26 सितंबर 89.57

27 सितंबर 89.82

28 सितंबर 90.07

30 सितंबर 90.38

1 अक्टूबर 90.68

2 अक्टूबर 90.98

3 अक्टूबर 91.28

5 अक्टूबर 91.58

6 अक्टूबर 91.94

रसोई गैस का दाम प्रति सिलेंडर

महीना रेट

मई 862 रुपये

जून 862 रुपये

जुलाई 887.50 पैसे

अगस्त 887.50 पैसे

17 अगस्त 912.50 पैसे

सितंबर 937.50 पैसे

अक्टूबर 952.50 पैसे

सीएनजी भी पकड़ी है रफ्तार

शहर में तमाम सवारी व निजी गाडिय़ां लोग सीएनजी से भी चला रहे हैं

पेट्रोल डीजल के साथ इस सीएनजी के दाम में भी तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है

छह अक्टूबर को 67 रुपये प्रति किलो सीएनजी का रेट बताया गया

जबकि करीब महीने भर पहले इसका रेट 61.50 पैसे प्रति केजी ही था

गौर करें तो महीने भर में सीएनजी भी करीब साढ़े पांच रुपये की ग्रोथ हुई

Posted By: Inextlive