चारों ओर से सील हुआ लोक सेवा आयोग दिनभर रेंगते रहे वाहनस्कूलों की छुट्टी के बाद बच्चों को हुई अधिक परेशानी


प्रयागराज ब्यूरो । लोक सेवा आयोग के सामने चार दिन से चल रहा प्रतियोगी छात्रों का आंदोलन अब आम राहगीरों के लिए मुश्किलें पैदा कर रहा है। गुरुवार को प्रतियोगी छात्रों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने आसपास के तमाम चौराहों को ब्लॉक कर दिया। इसका असर यह हुआ कि आम राहगीरों को अपने गंतव्य तक पहुचने में न केवल जाम का सामना करना पड़ा, बल्कि अधिक समय भी खर्च करना पड़ा।यहां यहां ब्लॉक था रास्ता
हुआ यूं कि मार्निंग में पुलिस द्वारा प्रतियोगी छात्रों को जबरन धरना स्थल से उठाने के प्रयास के लिए आंदोलनकारी आक्रोशित हो गए। उन्होंने लोक सेवा आयोग चौराहे की बैरीकेडिंग को तोड़ दिया। उनकी नाराजगी को देखकर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी सहम गए और आनन फानन में आसपास के चौराहों पर बैरीकेडिंग करने का आदेश दे दिया। इसके बाद धोबी घाट, पत्रिका चौराहा, लोक सेवा आयोग बिजली घर, पीडी टंडन रोड बीएचएस के सामने और म्योहाल चौराहे की एक लेन को बंद कर दिया गया। जिससे यहां से निकलने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।रांग साइड जाने में चोटिल


पानी की टंकी के रहने वाले अभिषेक राजपूत को बालसन चौराहा जाना था। जैसे ही वह धोबीघाट चौराहा पहुंचे हाइवे पर बैरीकेडिंग देखकर सहम गए। पीडी टंडन रोड पर जाम लगा होने और जल्दीबाजी के चलते वह पेट्रोल पंप के अपोजिट रोड पर रांग साइड अपनी बाइक से निकलने लगे। इसी बीच म्योहाल चौराहे से आ रही एक कार ने उन्हें टक्कर दी। जिससे उनके घुटने में चोट लग गई। इसी तरह से म्योहाल चौराहे पर लोक सेवा आयोग की ओर से आ रही स्कूटी सवार पारुल को रांग साइड आ रहे बाइक सवार रोशन ने टक्कर मार दी। इस एक्सीडेंट में उनके हाथों में चोट लग गई।सुबह से शाम बस जामहर ओर बैरीकेडिंग हो जाने से राहगीर काफी परेशान हुए। उनको निकलने का रास्ता नही मिला। चारो ओर जाम भी लगा रहा। सबसे ज्यादा स्थिति पीडी टंडन रोड, सरदार पटेल मार्ग, थार्नहिल रोड और स्टेनली रोड की बदतर रही। सुबह से शाम तक यहां केवल जाम ही जाम रहा। इसके अलावा स्कूल की छुट़्टी और शाम के समय भी सड़कों पर वाहनों की लंबी लाइन लगी रही। लोगों ने ट्रैफिक पुलिस के जवानों से बैरीकेडिंग हटाने को कहा लेकिन उन्होने किसी की भी नही सुनवाई की।

Posted By: Inextlive