त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अनंतिम आरक्षण सूची जारी बदला सीटों का गुणा-गणित
नंबर गेम
23 मार्च तक मांगी गई आपत्तियां 26 मार्च को जारी होगी फाइनल आरक्षण सूची बीडीसी, ब्लॉक प्रमुख, प्रधान और बीडीसी सदस्यों की सीटों पर पेश होगी दावेदारी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पिछली बार जारी हुए आरक्षण के बाद जो लोग खुश थे, वह अब परेशान हैं और जो दुखी थे उनके चेहरे पर मुस्कान है। दरअसल, हाईकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद 2015 चुनाव के चक्रानुक्रम में जारी अनंतिम आरक्षण सूची से सीटों का गुणा गणित बदल चुका है। उम्मीदवारों को नए सिरे से चुनाव की तैयारी करनी होगी। जो सीट तीन मार्च को जारी आरक्षण सूची में सामान्य थी वह अब अनुसूचित जाति में हो चुकी है। इसी तरह चक्रानुक्रम में तमाम सीटों के आरक्षण में भी बदलाव हो चुका है। जिसको लेकर विकास भवन में सुबह से शाम तक गहमा गहमी का माहौल रहा। देर रात चस्पा हो गई सूचीतीन दिन की कड़ी मेहनत के बाद शनिवार देर रात विकास भवन में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अनंतिम सूची चस्पा कर दी गई। जिसे देखने के लिए रविवार सुबह से शाम तक लोगों को भीड़ लगी रही। इसके पहले तीन मार्च को अनंतिम सूची जारी की गई थी जिसे लोगों ने इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में चैलेंज कर दिया था। जिस पर कोर्ट ने अपना निर्णय सुनाते हुए पुन: आरक्षण प्रक्रिया अपनाने के निर्देश दिए थे। इस बार 2015 त्रिस्तरीय चुनाव आरक्षण के चक्रानुक्रम में पदों के आरक्षण का निर्धारण करना था। जिसके चलते तमाम पदों पर विभिन्न परिणाम देखने को मिले। अचानक से जो प्रत्याशी चुनाव का मन बना चुके थे अब उनकी जगह नए प्रत्याशी को मैदान में उतरना होगा। हालांकि आपत्ति दर्ज कराने का मौका भी दिया गया है।
ब्लॉक प्रमुख में किसकी दावेदारी ब्लॉक का नाम आरक्षण उरुवा महिला करछना महिला कोरांव अनुसूचित जातियां कौंधियारा अनारक्षित कौडि़हार पिछड़ा वर्ग चाका अनारक्षित जसरा अनारक्षित धनुपुर पिछड़े वर्ग की महिलाएं प्रतापपुर पिछड़ा वर्ग फूलपुर पिछड़ा वर्गबहादुरपुर अनारक्षित
बहरिया अनारक्षित भगवतपुर अनुसूचित जाति की स्त्रियां मऊआइमा पिछड़े वर्ग की महिलाएं मांडा महिला मेजा महिला शंकरगढ़ अनुसूचित जाति की स्त्रियां श्रंगवेरपुर धाम अनारक्षित सहसों अनारक्षित सैदाबाद पिछड़ा वर्ग सोरांव अनसूचित जातियां हंडिया अनारक्षित होलागढ़ अनुसूचित जातियां किस कोटे में कितनी सीटें - बता दें कि 20 मार्च की रात जारी हुई अनंतिम सूची में ब्लॉक प्रमुख के पदों में किसी भी वर्ग का सीटों का कोटा कम नहीं हुआ है लेकिन क्षेत्र के आरक्षण में बदलाव हुआ है।- देखा जाए तो पिछली बार की तरह अनुसूचित जाति महिला की सीट 2, अनुसूचित जाति की तीन, पिछड़ा वर्ग महिला की दो, पिछड़े वर्ग की चार, महिला की चार और अनारक्षित वर्ग की आठ सीटे हैं।
- महिलाओं को अभी भी एक तिहाई से अधिक सीटें मिली हैं। मेजा मांडा, उरुवा और करछना में महिला वर्ग की सीट है तो भगवतपुर और शंकरगढ़ में अनुसूचित जाति की महिलाएं ही चुनाव लड़ सकेंगी। बदल गया सीटों का गणित इसी क्रम में बीडीसी सदस्यों की सीटों के लिए भी आरक्षण की अनंतिम सूची जारी कर दी गई है। जिले की कुल 84 सीटों में से 27 सीटें अनारक्षित कोटे के लिए रिजर्व रखी गई हैं। आरक्षण के चक्रानुक्रम में 2015 में जो सीट ओबीसी महिला थी वह इस बार अनारक्षित हो गई है। इसी तरह जो सीट पहले अनारक्षित थी वह इस बार ओबीसी कोटे में चली गई है। अनुसूचित जाति महिला की 8, अनुसूचित जाति की 14, पिछड़ा वर्ग महिला की 8, पिछड़ा वर्ग की 14, महिला की 13 और अनारक्षित कोटे में 27 सीटें निर्धारित की गई हैं। जिला पंचायत का आरक्षण जिला पंचायत का नाम आरक्षण प्रतापपुर प्रथम अनारक्षितप्रतापपुर द्वितीय अनुसूचित जाति
प्रतापपुर तृतीय अनारक्षित प्रतापपुर चतुर्थ अनुसूचित जाति धनुपुर प्रथम अनारक्षित धनुपुर द्वितीय पिछड़ा वर्ग धनुपुर तृतीय अनारक्षित धनुपुर चतुर्थ पिछड़ा वर्ग धनुपुर पंचम पिछड़ा वर्ग हंडिया प्रथम पिछड़ा वर्ग हंडिया द्वितीय अनारक्षित हंडिया तृतीय अनारक्षित हंडिया चतुर्थ अनारक्षित सैदाबाद प्रथम अनारक्षित सैदाबाद द्वितीय पिछड़ा वर्ग सैदाबाद तृतीय पिछड़ा वर्ग महिला सैदाबाद चतुर्थ अनुसूचित जाति महिला सैदाबाद पंचम पिछड़ा वर्ग बहादुरपुर प्रथम महिला बहादुरपुर द्वितीय महिला बहादुरपरु तृतीय पिछड़ा वर्ग बहादुरपुर चतुर्थ महिला सहसों प्रथम अनुसूचित जाति सहसों द्वितीय पिछड़ा वर्ग महिला बहरिया प्रथम पिछड़ा वर्ग महिला बहरिया द्वितीय अनुसूचित जाति बहरिया तृतीय पिछड़ा वर्ग महिला बहरिया चतुर्थ अनुसूचित जाति फूलपुर प्रथम पिछड़ा वर्ग फूलपुर द्वितीय पिछड़ा वर्ग फूलपुर तृतीय पिछड़ा वर्ग फूलपुर चतुर्थ पिछड़ा वर्ग सोरांव प्रथम अनुसूचित जाति महिला सोरांव द्वितीय अनुसूचित जाति सोरांव तृतीय अनुसूचित जाति मऊआइमा प्रथम अनारक्षित मऊआइमा द्वितीय पिछड़ा वर्ग मऊआइमा तृतीय अनारक्षित मऊआइमा चतुर्थ पिछड़ा वर्ग होलागढ़ प्रथम अनारक्षित होलागढ़ द्वितीय महिला होलागढ़ तृतीय महिला श्रंगवेरपुरधाम प्रथम महिला श्रंगवेरपुर धाम द्वितीय अनारक्षित श्रंगवुरपुरधाम तृतीय अनारक्षित कौडि़हार प्रथम पिछड़ा वर्ग महिला कौडि़हार द्वितीय पिछड़ा वर्ग महिला भगवतपुर प्रथम पिछड़ा वर्ग महिला भगवतपुर द्वितीय अनुसूचित जाति भगवतपुर तृतीय अनुसूचित जाति महिला चाका अनुसूचित जाति महिला करछना प्रथम अनारक्षित करछना द्वितीय अनारक्षित करछना तृतीय अनारक्षित करछना चतुर्थ अनारक्षित करछना पंचम अनारक्षित कौंधियारा प्रथम पिछड़ा वर्ग महिला कौंधियारा द्वितीय अनुसूचित जाति कौंधियारा तृतीय अनुसूचित जाति जसरा प्रथम अनारक्षित जसरा द्वितीय अनारक्षित जसरा तृतीय पिछड़ा वर्ग जसरा चतुर्थ अनुसूचित जाति शंकरगढ़ प्रथम अनुसूचित जाति महिला शंकरगढ़ द्वितीय अनुसूचित जाति महिला शंकरगढ़ तृतीय अनुसूचित जाति मेजा प्रथम महिला मेजा द्वितीय अनारक्षित मेजा तृतीय महिला मेजा चतुर्थ महिला उरुवा प्रथम अनारक्षित उरुवा द्वितीय महिला उरुवा तृतीय अनारक्षित उरुवा चतुर्थ महिला मांडा प्रथम पिछड़ा वर्ग मांडा द्वितीय अनारक्षित मांडा तृतीय अनारक्षित मांडा चतुर्थ अनुसूचित जाति महिला कोरांव प्रथम अनुसूचित जाति कोरांव द्वितीय अनारक्षित कोरांव तृतीय महिला कोरांव चतुर्थ अनुसूचित जाति कोरांव पंचम महिला कोरांव अष्टम अनारक्षित ग्राम पंचायतों में भी बदला आरक्षण जिले की 23 ब्लॉकों की 1540 ग्राम पंचायतों का भी आरक्षण का क्रम जारी कर दिया गया है। इसमें भी महिलाओं को एक तिहाई सीटें दी गई हैं। आरक्षण की अनंतिम सूची जारी करने के बाद लिस्ट को ब्लॉक कार्यालय पर चस्पा कर दिया गया था। बताया गया कि पूर्व में शासन के दिशा निर्देश के आधार पर ही आरक्षण किया गया है। किस कोटे में हैं कितनी सीट कुल सीट- 1540 अनुसूचित जाति महिला- 125 अनुसूचित जाति- 226 पिछड़ा वर्ग महिला- 145 पिछड़ा वर्ग- 269 महिला- 247 अनारक्षित- 528 बीडीसी वार्डो का आरक्षण कुल वार्ड- 2086 अनुसूचित जाति महिला- 179 अनुसूचित जाति- 333 पिछड़ा वर्ग महिला- 192 पिछड़ा वर्ग- 360 महिला- 332 अनारक्षित- 690 आपत्तियां दाखिल करने का समय कम अनंतिम सूची को फाइनल नहीं माना जाएगा। आरक्षण पर लोगों से दावे और आपत्तियां मांगी गई हैं। लोगों को 23 मार्च तक अपने आवेदन देने होंगे। इसके बाद डीएम द्वारा गठित समिति इन आपत्तियों का निस्तारण करेगी। इसके बाद 26 मार्च को फाइनल आरक्षण सूची का प्रकाशन किया जाएगा। तत्पश्चात त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया जाएगा। हमारी ओर से आरक्षण का अनंतिम प्रकाशन कर दिया गया है। लोगों को इससे अवगत भी करा दिया गया है। जो लोग आपत्तिया दाखिल करना चाहते हैं वह अपना आवेदन कर सकते हैं। आरक्षण की प्रक्रिया शासन के निर्देशानुसार की गई है। रेनू श्रीवास्तव, डीपीआरओ प्रयागराज