सरकारी संस्थाओं में रिक्त पदों पर नियुक्ति की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे संयुक्त बेरोजगार संघर्ष समिति के सदस्यों ने बुधवार को कारपेंट्री चौराहे से छात्रसंघ भवन तक पद-यात्रा निकाली. विश्व छात्र दिवस के मौके पर हुए इस आयोजन का नेतृत्व करने वाले छात्रों ने कहा कि रोजगार के मुद्दे पर सरकार फेल है. बेरोजगारों की फौज बढ़ती जा रही है और सरकार नई जॉब क्रिएट करने की तो बात ही छोडिय़े पहले से रिक्त चले आ रहे पदों पर भी नियुक्ति नहीं कर रही है.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। भर्ती में देरी आदि को लेकर पदयात्रा मेें शामिल छात्रों ने जमकर नारेबाजी की। छात्रों न सिर्फ राज्य, बल्कि केंद्र सरकार के खिलाफ भी विरोध प्रदर्शन किया। पदयात्रा के दौरान छात्र नेता चंद्रशेखर अधिकारी आजाद ने सरकार के रवैये को छात्र और रोजगार विरोधी बताया है। उन्होंने कहा कि 2018 में भर्ती की सभी प्रक्रियाएं पूरी कर लेने के बाद भर्ती को निरस्त कर दिया गया, 2016-17 में दारोगा भर्ती में प्रशिक्षण कराने के बाद भी नियुक्ति नहीं की गई है। इसी प्रकार 69000 शिक्षक भर्ती जिसके पूर्ण कर लिए जाने का दावा किया जा रहा है। उसके भी हजारों पदों पर नियुक्ति के लिए छात्र धरना दे रहे हैं।

Posted By: Inextlive