हाईवे पर गाड़ी से ज्यादा तेल की करें सुरक्षा
प्रयागराज ब्यूरो । रात में यदि निजी गाड़ी या ट्रक लेकर कभी हाईवे पर जा रहे हैं तो अपनी व गाड़ी से ज्यादा डीजल या पेट्रोल की सुरक्षा करें। रेस्ट के लिए किसी ढाबे के पास या थोड़ी दूरी पर गाड़ी खड़ी करके सोते देर नहीं टंकी का सारा तेल गायब हो जाएगा। हाईवे पर गाडिय़ों की टंकी से तेल की चोरी करने वाले कई गैंग एक्टिव हैं। लक्जरी गाडिय़ों से घूमने वाले गुर्गे लॉक तोड़कर टंकी से तेल चुरा लेते हैं। इसके बाद सेटिंग वाले ढाबों पर सस्ते में बेच कर दूसरे टारगेट की तलाश में जुट जाते हैं। ऐसे ही एक गैंग ने हंडिया पुलिस से कबूल किया है। गिरफ्तार किए गए इस गैंग के सरगना समेत कुल चार शातिर चोर गिरफ्तार किए गए हैं। इसी तकनीक का प्रयोग करके अब तक शातिर चोर लाखों रुपये का डीजल व पेट्रोल बेच चुके हैं। पकड़े गए इन शातिरों ने और भी कई रहस्यों को बेनकाब किया है। यह एक गैंग के चंद गुर्गे हैं जो पकड़े गए हैं, इनकी तरह कई और भी गैंग हैं जो अब भी हाईवे पर एक्टिव हैं। प्रकाश में आए दूसरे गैंगों की तलाश में भी पुलिस जुटी गई हैं।
अफसरों ने किया खुलासा
हाईवे पर खड़ी गाडिय़ों से तेल चुराने वाले गैंग के गिरफ्तार चार गुर्गों में भूपेंद्र उर्फ पप्पू जाटव सरगना है। वह मध्य प्रदेश के शाजापुर स्थित मक्सी थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बे का निवासी है। कक्षा पांच के बाद पढ़ाई में मन नहीं लगा तो वह शिक्षा से किनारा कर लिया। तीस साल का होने पर जरूरतें बढ़ीं तो वह चोरियां करने लगा। दौर बदला और वह भी हाईटेक हो गया। छोटी मोटी चोरियों को अंजाम देने वाला भूपेंद्र गैंग बनाकर हाईवे पर ट्रक व अन्य खड़े वाहनों से डीजल और पेट्रोल चुराने लगा। इसके गैंग में शामिल कक्षा आठ तक शिक्षित अमित मालवीय उर्फ निवासी भीमपुरा थाना तराना जिला उज्जैन मध्य प्रदेश, विजय मनिहारी उर्फ विजय चौहान निवासी ताजपुर थाना चीमनगंज जिला उज्जैन मध्य प्रदेश, अनिल लोहाना निवासी झूकर थाना मक्सी जिला शाजापुर मध्य प्रदेश भी पकड़ा गया है।
चोरी की स्कार्पियों बरामद
खुलासा करते हुए पुलिस उपायुक्त प्रोटोकॉल रविशंकर निम और एसीपी हंडिया सुधीर ने कहा कि चारों शातिर किस्म के अपराधी हैं। अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार इन शातिरों के पास से एक चोरी की स्कार्पियो भी बरामद हुई है। इस स्कार्पियों की दो आरसी पुलिस के हाथ लगी है। एक तमंचा, तमंचा और चापड़ व एक बम, मोबाइल एवं जिस पाइप के जरिए गाडिय़ों से तेल निकाला करते थे वह भी बरामद की गई है। ज्यादातर घटनाएं यह वाराणसी से लेकर फतेहपुर खागा तक हाईवे पर अंजाम दिया करते थे।
इस तरह देते थे घटना को अंजाम
गाडिय़ों से तेल चुराने का इस गैंग के पास एक सीधा और बेहद आसान तरीका है जिसका उपयोग किया करते थे
अफसरों ने बताया कि बरामद स्कार्पियो से यह हाईवे पर ढाबा और होटल से कुछ दूरी पर रोड के किनारे खड़ी गाडिय़ों को टारगेट करते थे।
देखते थे कि किस ट्रक या बस अथवा अन्य कार लक्जरी गाड़ी में कोई नहीं है, यदि है भी तो वे सो रहे हैं कि जग रहे हैं
जिस ट्रक, बस या लक्जरी गाड़ी के चालक या लोग सोते मिलते थे चुपके से उनकी गाड़ी की टंकी का लॉक तोड़ देते थे
इसके बाद पाइप के सहारे एक विशेष टेक्निक से सारा तेल अपने गैलन में निकालने के बार स्कार्पियो में रख लेते थे
इसके बाद आगे जाकर सेटिंग वाले ढाबे और हाटलों पर वह चोरी का डीजल और पेट्रोल सस्ते में बेच दिया करते थे।
हर रात चोरी के तेल से कमाई का इनका टारगेट बीस से तीस पच्चीस हजार रुपये हुआ करता था
यह लोग गाडिय़ों में रखा या लोड सामान को चुराने के बजाय सीधे तेल की चोरी पर ही फोकस करते थे
तेल चोरी से कमाई का टारगेट पूरा नहीं होने पर वे हाईवे पर यात्रियों से लूट की वारदात को भी अंजाम देते थे
फेक डीएल लेकर चलते थे शातिर
पुलिस अफसरों के मुताबिक गैंग के यह चारों शातिर फर्जी आधार कार्ड ही नहीं डीएल भी लेकर चला करते थे। इनके पास से बरामद ड्राइविंग लाइसेंस पर लगी फोटो मिस मैच दिखाई दे रही है। अब पुलिस इनके आधार और ड्राइविंग लाइसेंस का भी जांच करेगी। जांच में पुलिस को मालूम चला है कि बरामद हुई स्कार्पियो मध्य प्रदेश के उज्जैन जिला के भीमपुरा थाना तराना से चोरी हुई है। वर्जन
गिरफ्तार किए गए गैंग के गुर्गों से हाईवे पर एक्टिव मध्य प्रदेश के दूसरे गैंगों का भी पता चला है। अब पुलिस टीम लगाकर उन सभी की गिरफ्तारी कराई जाएगी। लोगों को चाहिए कि वह हाईवे पर सिर्फ गाड़ी व खुद की ही नहीं तेल की भी सुरक्षा पर ध्यान दें।
सुधीर कुमार, एसीपी हंडिया