प्यार के सफर पर साथ चलने को किया प्रपोज
प्रयागराज (ब्यूरो)। शहर के त्रिवेणी संगम, नैनी ब्रिज, चंद्रशेखर आजाद पार्क, सोमेश्वर महादेव मंदिर, खुसरोबाग, अरेल घाट, सरस्वती घाट और कंपनी गार्डन में युवा जोड़े दिखाई दिए। साथ ही नवविवाहित जोड़ो भी प्रपोज डे को मनाते हुए नजर आए। ज्यादातर नवविवाहित जोड़े अपने शादी वाले लुक में दिखाई पड़े। वह अपने शादी वाले कोट-पेंट व लहंगा और साड़ी पहने नजर आए। दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट से बातचीत में एक कंपल अंकिता और अंकित ने अपने रोमांस भरी बातों को शेयर किया। उन्होंने बताया कि अभी हाल ही में 25 जनवरी को उनकी शादी हुई है। आज वह अपने मनपसंद पार्क खुसरोबाग आए है। शादी होने से पहले भी यहीं मुलाकात हुई थी। वहीं कई युवा अपने पुराने लव पाइंट पर पहुंचे और अपने चाहने वालों को प्रपोज किया। वेलेंटाइन वीक के तीसरे दिन चॉकलेट डे के लिए भी शहर के बाजारों में खूब खरादारी हो रही है।
लव टेम्प्रेचर की है मांग
शहर के बाजार में इस बार लव टेम्प्रेचर गिफ्ट भी आई है। इसकी कीमत का रेंज दो सौ रुपये से शुरू होकर तीन हजार रूपये तक है। प्रेमी युगलों के बीच इस खास उपहार की मांग सबसे अधिक है। इसे बनाने वाली कंपनी का दावा है कि इससे लव कपल्स अपने पार्टनर के साथ अपने प्रति प्यार के स्तर का आकलन कर सकता है।लव पॉप अप कार्डप्रेम का इजहार करने के लिए दिए जाने वाले कार्ड में लव पॉप कार्ड की मांग अधिक है। इसकी खासियत यह है कि कार्ड को खोलते ही इसमें तरह-तरह के लव पॉप अप बन जाते हैं। इसमें वुडेन व लेजर कट के डिजाइन लेटेस्ट है। इस उपहार की कीमत भी डेढ सौ रुपये से लेकर 1500 रुपये तक है।लव संग म्यूजिकल कार्डलव संग म्यूजिकल कार्ड भी शहर के प्रेमी युगलों को काफी आकर्षित कर रहा है। इस कार्ड की विशेषता यह है कि कार्ड को खोलते ही रोमांटिक गाने व म्यूजिक बजने लगते हैं। इस तरह के कार्ड में फिल्म आशिकी व दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के गाने सबसे अधिक पसंद किए जा रहे हैं। इन गानों के अलावा और भी कई तरह के गाने इसमें सेट हैं। आप अपने मनपसंद का कोई भी गाना सेट कर सकते हैं।