गैंगेस्टर धीरज गुप्ता की कटरा स्थित एक करोड़ की कुर्क की गई प्रॉपर्टी अपराध के रास्ते से कमाई गई दौलत के जरिए बनाई गई गैंगेस्टरों की सम्पत्ति पर प्रशासन व पुलिस की नजर टिक गई है. शनिवार को कटरा निवासी गैंगेस्टर धीरज गुप्ता की चालाकी काम नहीं आई. उसके द्वारा पत्नी रिंकू सिंह के नाम खरीदी गई करीब एक करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी को कुर्क किया गया. कर्नलगंज पुलिस ने कहा कि अभियुक्त या उसके परिवार के नाम मौजूद और भी प्रॉपर्टी की जांच की जा रही है. रेकार्ड खंगालने के बाद सामने आई ऐसी और सम्पत्तियों को भी कुर्क किया जाएगा.


प्रयागराज (ब्यूरो)। शहर के पुराना कटरा निवासी धीरज गुप्ता पुत्र हरिश्चंद्र गुप्ता के खिलाफ कर्नलगंज में गैंगेस्टर के तहत मुकदमा दर्ज है। पुलिस के मुताबिक उसके खिलाफ अकेले कर्नलगंज थाने में एक दर्जन आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। इनमें लूट, छिनैती, व हत्या के प्रयास जैसे मामले में शामिल हैं। गैंग बनाकर वह ऐसे अपराधों को अंजाम दिया करता था। अपराध के रास्ते से कमाई गई दौलत को लगाकर वह पत्नी के नाम टकरा में ही करीब एक करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी बना लिया। यह बात गैंगेस्टर एक्ट के तहत चल रही कार्रवाई जांच में सामने आई। इसी के तहत राजस्व अधिकारियों द्वारा उसकी इस सम्पत्ति को कुर्क करने का आदेश दिया गया। इसी आदेश के तहत कर्नलगंज, व थाना शिवकुटी पुलिस के द्वारा कटरा स्थित उसकी पत्नी के नाम की सम्पत्ति कुर्क की गई। कुर्क की गई सम्पत्ति की अनुमानित कीमत अधिकारियों द्वारा एक करोड़ बताई गई है। कहा गया है कि अभी उसकी और भी सम्पत्तियों का ब्योरा खंगाला जा रहा है। मालूम चलते ही उसे भी कुर्क किया जाएगा।


गैंगेस्टर एक्ट के तहत अभियुक्त की सम्पत्ति कुर्क की गई है। अभी उसकी और भी सम्पत्तियों की जांच की जा रही है। अभियुक्त अपराध से अर्जित सम्पत्ति के जरिए परिजनों के नाम तमाम प्रॉपर्टी बना रखा है। उन सब की जांच कराई जा रही है।राजेश कुमार यादव, सीओ कर्नलगंज

Posted By: Inextlive