करेली में प्रापर्टी डीलर के घर फाय¨रग
तहरीर पर पुलिस ने अजमल सहित उसके कुछ साथियों पर दर्ज किया केस
फुटेज के जरिए प्रकाश में आए हमलावर तो दूर नामजद भी नहीं हो सका गिरफ्तार PRAYAGRAJ: पिछले दिनों शांत चल रहा करेली एरिया फिर थर्राने लगा है। गौस नगर बिस्मिल्लाह चौराहा निवासी प्रापर्टी डीलर मो। जावेद के घर पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग से मोहल्ले के लोग सहम गए। शनिवार रात हुई इस फायरिंग फायरिंग के पूर्व बदमाश डंडा मारकर उसके घर को खुलवाने की कोशिश कर रहे थे। घर का दरवाजा नहीं खुला तो वह गोलियां बरसाना शुरू कर दिए। लिखित शिकायत मिलने पर रविवार को पुलिस ने अजमल उसके कुछ अन्य साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हुई है। घटना का कारण नहीं हुआ स्पष्टमोहम्मद जावेद और अजमल एक ही मोहल्ले में रहते हैं। दोनों प्रापर्टी डी¨लग का काम करते हैं। जावेद का आरोप है कि शनिवार रात वह अपने मकान के पास मौजूद थे, तभी वहां अजमल अपने साथियों के साथ आया। उनके दरवाजे पर डंडे से वार करते हुए गाली-गलौज की। जब वह बाहर नहीं निकले तो अभियुक्तों ने ताबड़तोड़ फाय¨रग की। उन्होंने किसी तरह मकान में छिपकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने सीवीटीवी फुटेज खंगाला तो उसमें हमलावरों की पूरी कारस्तानी कैद मिली। अब नामजद आरोपित के अलावा फुटेज के आधार पर अन्य की तलाश की जा रही है। देर रात तक पुलिस प्रकाश में आए हमलावर तो दूर नामजद आरोपित तक को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।
घटना का कारण स्पष्ट नहीं है। प्रापर्टी को लेकर विवाद की बात सामने आ रही है। आरोपित की गिरफ्तारी के बाद ही स्पष्ट रूप से सब कुछ क्लियर होगा। अनुराग शर्मा, थानाध्यक्ष करेली