कोठापार्चा स्थित ज्वैलरी शॉप हुई चोरी का कोतवाली पुलिस ने किया खुलासाचोरों का सरगना अंशुल चौरसिया गिरफ्तार चुराए गए आभूषण हुए बरामद


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। प्रॉपर्टी डीलिंग के काम में अंशुल चौरसिया को सफलता नहीं मिल रही थी। कई बार किए गए प्रयास के बावजूद निराशा ही हाथ लगी। इसके बाद वे चोरों का सरदार बन गया। लंबा हाथ मारने के लिए कोठापार्चा स्थित रघुवंशी ज्वैलर्स शॉप को टारगेट किया। वारदात को अंजाम देने के लिए पूरा प्लान सेट किया। इसके बाद दुकान में वे 12 नवंबर की रात गुर्गों से सेंध लगवाकर घुसा दिया। आका के हुक्म पर गुर्गे ज्वैलर्स की दुकान का सारा माल बटोर लाए।

मुट्ठीगंज का निवासी है शातिर
शॉप मालिक विकास ंिसह पुत्र राजेश कुमार निवासी शहरारा बाग कोतवाली ने पुलिस को घटना की तहरीर दी। मुकदमा दर्ज करके पुलिस चोरों की तलाश में थी। सोमवार को मुखबिर ने गैंग के सरगना अंशुल चौरसिया पुत्र श्यामजी चौरसिया निवासी ऊंचामंडी थाना मुट्ठीगंज की लोकेशन दी। पुलिस के मुताबिक मुखबिर ने बताया कि वह गोबर गली के पास किसी के इंतजार में खड़ा है। खबर पाते ही चौकी प्रभारी बहादुरगंज उप निरीक्षक अमृत जायसवाल, चौकी प्रभारी सूरजकुंड उप निरीक्षक कमलेश कुमार गिरि, चौकी प्रभारी घण्टाघर उप निरीक्षक ऋतुराज सिंह व उप निरीक्षक विपिन गुप्ता सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस को देखते ही वह छिपने का प्रयास करने लगा। जवानों ने उसे दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपित अंशुल के कब्जे से दुकान में चुराए गए चांदी के बर्तन, मूर्ति व आभूषण, आठ नक्काशीदार थाली, एक प्लेन थाली, 23 गिलास छोटी व बड़ी, 33 प्लेन कटोरी, एक नक्काशीदार कटोरी, 11 गणेश व लक्ष्मी एवं लड्डू गोपाल की मूर्ति, 46 बच्चों का कड़ा, 07 ब्रेसलेट बरामद हुए हैं। मामले का खुलासा करते हुए सहायक पुलिस आयुक्त मनोज कुमार सिंह ने कहा कि उसके गुर्गों की तलाश की जा रही है।

Posted By: Inextlive