थरवई एरिया में प्रापर्टी डीलर को कार सवार बदमाशों ने गोली मार दी गई. उनके हाथ और पैर में गोली गली है. मौके पर पहुंची पुलिस उनको एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. डाक्टरों की माने तो अभी वह खतरे के बाहर है. पुलिस ने घायल की पत्नी की तहरीर पर एक नामजद और पांच अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस घटना के पीछे प्रापर्टी और रुपये के लेन-देन का विवाद बताया जा रहा है.

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। थरवई थाना क्षेत्र के पैगंबरपुर उर्फ लखनपुर गांव के रहने वाले घनश्याम सिंह प्रापर्टी डीलर होने के साथ ही जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के पिछड़ा वर्ग के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं। बुधवार देर रात वह बाइक से गारापुर मार्केट से घर लौट रहे थे। उनका आरोप है कि गारापुर गांव के समीप कार सवार मुन्ना यादव उर्फ कंचन निवासी हथिगहां थाना नवाबगंज ने उनको रोक लिया। उसके साथ चार-पांच लोग और थे। मुन्ना बातचीत के दौरान अपशब्द कहने लगा। विरोध करने पर धमकाया कि बहुत नेतागिरी कर रहे हो, कोई बचाने नहीं आएगा। मामला बढऩे पर आरोप है कि मुन्ना ने पिस्टल निकाल लिया। जैसे ही उसने फायर करने की नियत से फायरिंग की। उन्होंने सिर झुका लिया, जिस कारण गोली हाथ में लग गई। आरोप है कि बाइक को छोड़कर भागते वक्त पीछे से दौड़ाया गया। नहीं रोकने पर एक गोली फायर की गई। जिससे उनके पैर में भी लग गई।

पेट्रोल टंकी पर लगे कैमरे को चेक कर रही पुलिस
घायल प्रापर्टी डीलर द्वारा पुलिस को दी गई बयान में बताया है कि किसी तरह वह भाग कर पास के पेट्रोल पंप के आफिस जा पहुंचा। जिसके चलते वहां मौजूद कर्मचारियों के कारण उनकी जान बची। पुलिस की पूछताछ में यह भी सामने आया है कि करीब दो साल पहले उसने मुन्ना को 31 लाख रुपये दिए थे, लेकिन न जमीन मिली और न रुपये। इसे लेकर ही विवाद चला आ रहा है। पुलिस ने घनश्याम की पत्नी वैशाली की तहरीर पर मुन्ना यादव को नामजद करते हुए उसके पांच अज्ञात साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

प्रापर्टी और रुपये के लेन-देन के विवाद को लेकर घटना हुई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। अभी कोई नहीं पकड़ा गया है।
योगेश प्रताप सिंह, एसओ थरवई

Posted By: Inextlive