प्रापर्टी डीलर भाजपा नेता पर ताबड़तोड़ फायरिंग
प्रयागराज (ब्यूरो)। घटना फाफामऊ थाना क्षेत्र के लेहरा गांव की है। श्री शर्मा को पेट, कंधे और जांघ में गोली लगी है। भाजपा नेता के पिता ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। सूचना पाकर आइजी, एसएसपी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटना की वजह अभी सामने नहीं आई है। लेहरा गांव निवासी राजकुमार शर्मा के पुत्र अजय शर्मा प्रापर्टी डीलर हैं। अभी चार माह पहले भाजपा ने उनको किसान मोर्चा गंगापार का जिला उपाध्यक्ष बनाया है। सोमवार रात दस बजे वह शांतिपुरम स्थित अपने आफिस से कार में सवार होकर घर के लिए निकले। घर पहुंचे और हाते में गाड़ी खड़ी कर शौच के लिए बाग की तरफ जाने लगे। कुछ ही दूरी पर पहले से घात लगाए आधा दर्जन से अधिक हमलावरों ने उनको घेर लिया और फायङ्क्षरग करने लगे। वे भागे तो दौड़ाकर उन पर गोलियां बरसाई गईं। वह जमीन पर गिर पड़े तो हमलावर उनको मरा समझकर फायङ्क्षरग करते हुए भाग निकले। इसके बाद अजय खुद वहां से उठे और लडख़ड़ाते हुए अपने घर के बाहर आकर गिर पड़े। फायङ्क्षरग की आवाज सुनकर स्वजन व अन्य ग्रामीण घटनास्थल की तरफ दौड़े तो रास्ते में अजय को खून से लथपथ देखकर सभी के होश उड़ गए।
एसआरएन से निजी अस्पताल हुए रिफर
उनको क्षेत्र के ही एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल ले जाने को कहा। स्वजन उनको लेकर यहां पहुंचे और फिर यहां से कचहरी रोड स्थित एक निजी अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया। अजय को पांच गोलियां मारी गईं थीं। सूचना पाकर आइजी डा। राकेश ङ्क्षसह, एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी, सीओ सुधीर कुमार, इंस्पेक्टर रामकेवल पटेल आदि मौके पर पहुंचे। घटनास्थल से पुलिस ने पांच खोसे बरामद किए। पुलिस ने अजय के स्वजनों से बातचीत की तो किसी से रंजिश से इन्कार किया। इसके बाद अजय के पिता राजकुमार शर्मा की तहरीर पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई।
नकाब पहनकर पहुंचे थे बदमाश
अस्पताल में भर्ती अजय का मंगलवार दोपहर आपरेशन कर डाक्टरों ने शरीर में फंसी गोलियों को बाहर निकाला। डाक्टरों के मुताबिक अब उनकी हालत खतरे से बाहर है। अजय ने बताया कि आधा दर्जन से अधिक हमलावर थे। सभी ने चेहरे पर नकाब लगा रखा था।
घर पर पुलिसकर्मियों को किया गया तैनात
घटना के बाद अजय शर्मा के स्वजनों की सुरक्षा के मद्देनजर उनके घर पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। अधिकारियों ने स्वजनों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार किया जाएगा।
अचेत हो गई पत्नी
अजय को खून से लथपथ देखकर पत्नी सोनम अचेत हो गई। वहीं पुत्रियां काव्या और दिव्या की भी रो-रो कर हालत खराब हो गई है। अजय के छोटे भाई विजय शर्मा जो एयरफोर्स में तैनात है, उसे भी सूचना दे दी गई है।
भाजपा नेता अजय शर्मा प्रतिदिन रात को दस बजे के बाद शौच के लिए बाग की तरफ जाते थे। जिस प्रकार से घटना हुई है, उससे यह स्पष्ट है कि हमलावरों ने बकायदा इसकी रेकी थी। उनको पता था कि रात को अजय शौच के लिए बाग की तरफ जाएंगे। यही वजह थी कि पहले से ही वे घात लगाकर वहां बैठे थे। घटना की वजह का पता लगाया जा रहा है। प्रापर्टी के कारोबार से जुड़े विवाद समेत अन्य ङ्क्षबदुओं को खंगाला जा रहा है। फाफामऊ पुलिस के साथ ही एसओजी गंगापार को भी मामले के राजफाश के लिए लगाया गया है।
सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी
डीआईजी/एसएसपी, प्रयागराज