गोहरी के पास खुशहाल का पूरा गांव के करीब स्थित नाले के पास मिली बॉडी पुलिस के मुताबिक बेटों ने कहा रुपयों व प्रॉपर्टी के विवाद में की गई है हत्या प्रॉपर्टी डीलर रामबाबू 55 की किसी रॉड या डंडे से मारकर हत्या कर दी गई. उसके सिर में चोट में कई गहरे घाव हैं. मौत के घाट उतारने के बाद हत्यारे उसकी बॉडी को फेक कर भाग निकले. खून से लथपथ बॉडी को नाले के पास गोहरी खुशहाल का पूरा के कुछ लोगों ने शनिवार सुबह देखा. ग्रामीणों की सूचना पर सोरांव थाने की फोर्स मौके पर पहुंची. काफी प्रयास के बाद पहचान हुई तो पुलिस द्वारा जानकारी उसके परिवार को दी गई. बॉडी मिलने की जानकारी हुई तो परिवार में कोहराम मच गया. घर वाले भागकर घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस द्वारा उसकी बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया. पुलिस की छानबीन में हत्या के पीछे रुपयों के लेनदेन और प्रॉपर्टी का विवाद सामने आया है.

प्रयागराज (ब्यूरो)। प्रॉपर्टी डीलर राम बाबू सोरांव थाना क्षेत्र के बहरे सराय गांव निवासी जग्गू का बेटा है। बताते हैं कि शुक्रवार की दोपहर उसके पास मोबाइल पर एक कॉल आई थी। फोन पर वह किसी प्रॉपर्टी को लेकर बातें कर रहा था। फोन कटा तो वह बाइक लेकर घर से निकल गया। काफी देर तक वापस नहीं आया तो घर वाले परेशान हो गए। उसके चार बेटे बजरंग व शनी एवं अनिल और शेरबहादुर सहित परिवार के अन्य लोग उसकी खोज में निकल पड़े। उसके नहीं मिलने से उसके चारों बच्चे व पत्नी सरोजा देवी भी काफी परेशान हो गई। रात भर उसका कुछ पता नहीं चला। शनिवार सुबह गोहरी के पास खुशहाल का पूरा गांव के करीब स्थित नाले के पास ग्रामीणों ने एक खून से लथपथ बॉडी देखी। बात मालूम चली तो सोरांव पुलिस मौके पर पहुंच गई। छानबीन में पता चला कि वह बॉडी प्रॉपर्टी डीलर रामबाबू की है। इसके बाद पुलिस द्वारा सुबह करीब साढ़े छह बजे जानकारी उसके घर वालों को दी गई। खबर मिलने पर रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंचे। परिवार के लोग पहुंचे तो बॉडी को देखते ही उसके होश उड़ गए। देखा गया कि रामबाबू के सिर पर किसी रॉड या डंडे से चोट पहुंचाई गई है। सिर में कई जगह किसी नुकीली चीज से भी हमला किया गया था। पहचान बाद पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।

मृतक के बेटे ने इन पर जताया शक
मारे गए रामबाबू के बेटे अनिल से हुई बातचीत में उसने कहा कि पिता की हत्या प्रॉपर्टी व पैसों के विवाद में की गई है। पुलिस को दी गई तहरीर में उसने मृतक के एक भाई सहित करीब 13 से 14 लोगों पर हत्या के शक बताए गए हैं। मृतक के भाई पर शक की वजह जमीन का विवाद बताया। राम बाबू तीन भाई था। अनिल की मानें तो करीब हफ्ते भर पहले पैसे व प्रॉपर्टी को लेकर रामबाबू का विवाद हुआ था। भाई से हुई प्रॉपर्टी के विवाद के बाद मामला फाफामऊ थाने तक पहुंचा था। थाने में पुलिस के सामने उसके भाई ने मारने के लिए दौड़ाया था। पुलिस इस एंगल पर भी मामले में छानबीन कर रही है।


नाले के पास मिली बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है। पूछताछ में पता चला कि वह प्रॉपर्टी डीलर है और जमीन एवं पैसों को लेकर कुछ लोगों से विवाद था। हर एंगल पर मामले की जांच की जा रही है। परिवार के लोग जो तहरीर देंगे उसी के आधार पर केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सुधीर कुमार, सीओ सोरांव

Posted By: Inextlive