डेंगू का डंक अभियान के तहत दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने आयोजित की परिचर्चालोगों ने खुलकर रखी अपनी समस्याएं विभागों ने दिया निस्तारण का आश्वासन

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। शहर में लगातार बारिश हो रही है। ऐसे में लोगों को डेंगू से बचाना है तो जलभराव पर लगाम लगानी होगी। प्रॉपर तरीके से फागिंग और एंटी लार्वा स्प्रे कराना होगा। नगर निगम और मलेरिया विभाग को आपस में समन्वय बनाकर शहर के उन इलाकों में अभियान चलाना होगा जहां डेंगू का खतरा सबसे ज्यादा मंडरा रहा है। यह बात दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के अभियान डेंगू का डंक के अंतर्गत मंगलवार को कराई गई परिचर्चा में प्रबुद्ध जनों ने कही। उन्होंने कहा कि इस समय जोरदार अभियान चलाया जाए तो डेंगू को फैलने से काफी हद तक रोका जा सकता है।

कॉमन नंबर जारी किया जाए
परिचर्चा के दौरान डेंगू से बचाव और उसकी रोकथाम को लेकेर चर्चा की गई। जिसमें व्यापारी, जन प्रतिनिधि, अधिवक्ता, सरकारी अधिकारी सहित तमाम लोग शामिल रहे। उनका कहना था कि अक्सर पब्लिक को अपनी समस्याएं बताने के लिए कोई मंच नही मिलता है। इसलिए नगर निगम को चाहिए कि कोई ऐसा कॉमन नंबर लांच करे, जिससे पब्लिक अपनी समस्या को शेयर कर सके। उनकी इस बात का परिचर्चा के दौरान जमकर समर्थन किया गया।

कौन हटाएगा सड़कों पर भरा पानी
यह बात भी आई कि हाल ही में बनाई गई सड़के बारिश के पानी से खराब हो रही है। इनमें होने वाले जलभराव में डेंगू के लार्वा फैल रहे हैं। इसके निस्तारण की जिम्मेदारी आखिर किसकी है। इन सड़कों की मरम्मत होनी चाहिए। नही हो रही है तो इनमें भरे पानी को हटा देना चाहिए। इससे मच्छरों को पनपने का मौका नही मिलेगा। इसके अलावा गली मोहल्लों में भी जगह जगह सड़कों पर जलभराव हुआ है। इस पर रोक लगनी चाहिए।

ये सुझाव भी आए सामने
- रसूलाबाद रोड पर सीवर को तोड़ दिया गया है, इसकी मरम्मत कर देनी चाहिए क्योंकि इसी गड्ढों में पानी भर रहा है।
- सुलेम सराय में जलभराव की समस्या अधिक है, इसका निस्तारण हो, पिछले साल इस एरिया में बहुत अधिक डेंगू मरीज सामने आए थे।
- शहर के जिन एरिया में दधिकांदो मेला का आयोजन होता है वहां पर तत्काल फागिंग और एंटी लार्वा स्प्रे कराया जाए।
- सड़कों की सर्विस लेन में भी फागिंग कराई जानी चाहिए, मोहल्लों के बड़े बंगलों पर भी फागिंग होनी चाहिए।
- जिला न्यायालय में रोजाना हजारों की संख्या में वकील और मुवक्किल आते हैं। यहां प्रॉपर फागिंग होनी चाहिए।
- फेस्टिवल सीजन में मंदिरों और धार्मिक स्थलों के आसपास भीड़ होती है, यहां पर फागिंग जरूरी है।
- सलोरी के नालों की प्रॉपर सफाई नही हुई है, यहां पर दवा का छिड़काव जरूरी है।

मलेरिया विभाग ने बताई कार्यप्रणाली
इस अवसर पर मलेरिया विभाग की ओर से उपस्थिति अधिकारियों ने विभागीय कार्यप्रणाली के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि डेंगू का मरीज मिलने के बाद आसपास के पचास घरों में दवा का छिड़काव किया जाता है। जल्द ही कलेक्ट्रेट परिसर मे डेंगू कंट्रोल रूम खुलने जा रहा है। जिसमें पब्लिक फागिंग, एंटी लार्वा स्प्रे, साफ सफाई सहित डेंगू रोगियों के इलाज के लिए प्लेटलेट्स की उपलब्धता की मांग कर सकेंगे।

Posted By: Inextlive