इलाहाबाद में तैनात 24 दरोगाओं का बढ़ेगा रुतबा
इंस्पेक्टर पद पर होगी पदोन्नति, PHQ ने जारी की प्रोन्नति की अनन्तिम सूची
कुल 650 का होना है प्रमोशन, 31 मार्च तक उपलब्ध करानी हैं सूचनाएं लिस्ट में 96 नाम ऐसे जिनकी तैनाती का पता नहीं है मुख्यालय को ALLAHABAD: विभिन्न विभागों से सम्बद्ध प्रदेश के 661 दरोगाओं का रुतबा बढ़ने जा रहा है। सब कुछ ठीक रहा तो इन्हें अगले महीने दो के स्थान पर तीन स्टार लगाने का मौका मिल जाएगा। वरिष्ठता के आधार पर प्रोन्नति पाने वाले दरोगाओं की अनंतिम सूची पुलिस हेडक्वार्टर इलाहाबाद ने अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। प्रक्रिया पूरी करने के लिए 31 मार्च तक का समय दिया गया है। सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि वे जारी डाटा से मिलान कर लें और इसकी रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय इलाहाबाद को भेजना सुनिश्चित करें। इसमें मेल भी करना है और हार्ड कापी भी भेजनी है।सूची में कुल 1071 के नाम
पुलिस विभाग में वर्ष 2001 और 2005 में उपनिरीक्षक बनने वाले दरोगाओं को प्रमोशन लिस्ट में शामिल किया गया है। इसमें कुल 1071 दरोगाओं के नाम हैं। इसमें से 405 को विधानसभा चुनाव की घोषणा होने से पहले ही पदोन्नति मिल चुकी है। बाकियों को भी इसी फाइनेंशियल इयर में पदोन्नत करके दो से तीन स्टार देने का फैसला लिया जा चुका है। गुरुवार को जारी सूची में 96 नाम ऐसे हैं जिनकी पोस्टिंग कहां है? इसकी सूचना पुलिस मुख्यालय को भी नहीं है। इनके पोस्टिंग स्थल के आगे अज्ञात लिखा गया है। इन सभी को ईमेल के साथ हार्डकापी में सूचनाएं पुलिस मुख्यालय को 31 मार्च तक भेजना अनिवार्य होगा।
इलाहाबाद में तैनात इन्हें मिलेगी प्रोन्नति विजय कुमार राय अरविंद कुमार द्विवेदी राजेश कुमार सिंह सैय्यद मो। अब्बास शरद गुप्ता नागेन्द्र कुमार नागर कुं। हेमलता सिंह राघवेन्द्र सिंह गजानन्द चौबे कु। रीता सिंह अरुण कुमार सरोज राधेश्याम वर्मा स्वास्ति द्विवेदी राजकुमार श्रीमती रश्मि सिंह नंदलाल सिंह उदयवीर सिंह वीरेन्द्र कुमार तिवारी संतोष कुमार शर्मा वीरेन्द्र सिंह यादव बृजेश द्विवेदी विजय प्रताप सिंह वशिष्ठ यादव कु। रुची दीप