चली ग्रीष्मकालीन कार्यशाला का गुरुवार को समापन हुआ.


प्रयागराज (ब्यूरो)।इलाहाबाद संग्रहालय में एक महीने तक चली ग्रीष्मकालीन कार्यशाला का गुरुवार को समापन हुआ। इसमें बच्चों ने पूरे महीने अलग-अलग विधाओं में जो कुछ भी सीखा उसका प्रदर्शन किया। इसमें क्राफ्ट वर्क (आरिगामी), कार्टून बनाना, क्ले माडङ्क्षलग की प्रदर्शनी लगाई गई। शास्त्रीय नृत्य कथक और गिटार के प्रशिक्षण प्राप्त बच्चों ने भी मनोहारी प्रस्तुति दी। समापन अवसर पर प्रतिभागी च्च्चों के अभिभावक भी बुलाए गए। निदेशक राजेश प्रसाद ने सभी का स्वागत किया। ग्रीष्मकालीन कार्यशाला को उन्होंने स्कूलों की छुट्टी के दिनों में समय का सदुपयोग बताया। कार्यशाला के प्रशिक्षकों में मोना ठाकुर, विक्की साहू, अंजना बनर्जी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। संचालन डा। संजू मिश्रा ने किया।

Posted By: Inextlive