प्रो डीएम तंगलवाड़ बने एकेडमिक डायरेक्टर
प्रयागराज (ब्यूरो)। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रोफेसर एल। कारुण्यकरा ने स्त्री अध्ययन विभाग के प्रोफेसर दिगंबर माधवराव तंगलवाड़ को क्षेत्रीय केंद्र प्रयागराज का एकेडमिक डायरेक्टर नियुक्त किया है। अब यहां यह जिम्मेदारी संभाल रहे प्रो। अखिलेश कुमार दुबे, रीजनल डायरेक्टर पीयूष कुमार पतंजलि, सेक्शन ऑफिसर मनोज कुमार द्विवेदी का स्थान्तरण वर्धा मुख्यालय कर दिया है। नए अकादमिक निदेशक प्रोफेसर दिगंबर माधवराव तंगलवाड़ ने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
सबको साथ लेकर चलने की जरूरत
प्रोफेसर तंगलवाड़ हिंदी विश्वविद्यालय के नियुक्त होने के पूर्व स्वामी रामानंद तीर्थ मराठवाड़ा विद्यापीठ नांदेड़, महाराष्ट्र में कार्यरत थे। प्रयागराज केंद्र के शिक्षकों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों/शोधार्थियों द्वारा निवर्तमान केंद्र के अकादमिक निदेशक प्रोफेसर अखिलेश कुमार दुबे का भव्य विदाई समारोह एवं नवनियुक्त अकादमिक निदेशक प्रो। तंगलवाड़ का स्वागत किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए प्रो। अखिलेश दुबे ने कहा कि संस्था की बेहतरी के लिए सभी को साथ लेकर चलने की प्रवृत्ति विकसित करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों के दौरान क्षेत्रीय केंद्र प्रयागराज ने काफी प्रगति की है। किराए के अस्थाई भवन से खुद का स्थाई भवन में स्थानान्तरण केंद्र की महत्वपूर्ण उपलब्धि रही है। प्रो। दुबे ने स्नेह और सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर नवनियुक्त एकेडमिक डायरेक्टर प्रो। तंगलवाड़ ने कहा कि हमें विश्वविद्यालय के आदर्श वाक्य- ज्ञान, शांति एवं मैत्री को साथ लेकर आगे बढऩा होगा। इसी के तारतम्यता में ही क्षेत्रीय केंद्र की बेहतरी के लिए कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर केंद्र के शिक्षकों, कर्मचारियों, शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए। सभी वक्ताओं ने प्रोफेसर दुबे की सराहना किया एवं प्रोफेसर तंगलवाड़ का स्वागत किया। संचालन डॉ। मिथिलेश कुमार तिवारी एवं आभार डॉ। आशा मिश्रा ने किया। इस अवसर पर पौधरोपण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। डॉ। अवंतिका शुक्ला, डॉ। सुप्रिया पाठक, डॉ। अख्तर आलम, डॉ। हरप्रीत कौर, डॉ। यशार्थ मंजुल, डॉ। विजया सिंह, डॉ। अनूप कुमार, डॉ। श्याम सिंह, जयेन्द्र जायसवाल, सुभाष श्रीवास्तव, राहुल त्रिपाठी, रश्मि, प्रत्यूष शुक्ल, देवमूर्ति द्विवेदी, उमेश शर्मा, पूजा सिंह, रवि प्रताप सिंह, हरिकेश कुमार यादव, विश्वास पाण्डेय, लवकुश कुमार सहित छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।