सुलेमसराय में नहीं निकल पायी शोभायात्रा
- शोभा यात्रा निकाल रहे सुलेमसराय दधिकांदो मेला कमेटी में मेंबर्स को पुलिस ने रोका
prayagraj@inext.co.in PRAYAGRAJ: सालों पुरानी परम्परा को बचाने की कवायद में जुटे सुलेमसराय दधिकांदो मेला कमेटी को उस समय दिक्कत का सामना करना पड़ा। जब कमेटी की ओर से भगवान श्रीकृष्ण और भैया बलदाऊ की शोभा निकालते समय पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक दिया। कमेटी के मेंबर्स लगातार शोभा यात्रा निकालने का प्रयास करते रहे, लेकिन पुलिस ने कोरोना संक्रमण के अन्तर्गत बने नियमों का हवाला देते हुए यात्रा को आगे नहीं बढ़ने दिया। जिसके बाद कमेटी मेंबर्स ने ठाकुरद्वारा मंदिर में भगवान की यात्रा लाकर वहां पर भजन-कीर्तन का आयोजन किया। इसके साथ ही कार्यक्रम को समाप्त कर दिया गया। प्रशासन के साथ दल नहीं निकालने पर बनी थी सहमतिकोरोना महामारी के थर्ड वेव की आशंका के बीच प्रशासन की ओर से सिटी के सभी दधिकांदो मेला कमेटियों के साथ मीटिंग की गई। जिसमें संभावित थर्ड वेव को देखते हुए इस बाद दल नहीं निकालने के फैसले पर सहमति बनी थी। मीटिंग में तय हुआ था कि परंपरा का निर्वाहन करने के लिए भगवान श्रीकृष्ण-बलदाऊ का पूजन विधि-विधान से किया जाएगा। रविवार को सुलेम सरांय दधिकांदो मेला कमेटी ने ठाकुरद्वारा मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण-बलदाऊ का मंत्रोच्चार के बीच पूजन किया। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने भगवान की आरती उतारी। पूजन में कमेटी के अध्यक्ष अतुल केशरवानी महामंत्री धर्मेद्र द्विवेदी, संरक्षक सुभाष केशरवानी, वीरेंद्र केशरवानी, सोनू गुप्त, धर्मचंद्र जायसवाल, जांटी यादव, तारीक सईद अज्जू आदि शामिल हुए। फिर कमेटी के लोग खुली जीप में भगवान श्रीकृष्ण-बलदाऊ को आसीन करके पीसीएसी मुख्यालय के सामने स्थित हनुमान मंदिर ले जाने लगे। यात्रा कुछ दूर ही आगे बढ़ पायी थी। उसी समय पुलिस ने यात्रा को रास्ते में ही रोक दिया। इसके बाद कमेटी के मेंबर्स यात्रा आगे बढ़ाने की कवायद में जुटे रहे। लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल सकी।