करेली से देर रात निकाला गया सैकड़ों हुए शामिल

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। पूर्व केन्द्रीय मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी के चाचा इतरत नकवी के करैली स्थित अजाखाने से देर रात जुलूस ए अजा निकाला गया। डॉ कमर आब्दी ने मर्सिया पढ़ा तो पेशख्वानी शाहिद हुसैन ने की। नजमुल हसन मीसम ने मजलिस को खिताब किया। अलम हजरत अब्बास व ताबूत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम भी जियारत को निकाला गया। नजीब इलाहाबादी के संचालन में सिलसिलेवार अन्जुमनो को स्टेज पर आमंत्रित कर नौहों और मातम का सिलसिला शुरू हुआ तो माहौल नौहों की सदाओं से शोकाकुल हो गया।

नौहाख्वानों ने पढ़ा नौहा
अन्जुमन शब्बीरिया रानीमंडी के नौहाख्वानो, शानदार, फैज मोहम्मद, इमरान सब्जवारी, समी नकवी, अली, कासिम, हाशिम, हैदर आदि ने पुरदर्द नौहा पढ़ते हुए जुलूस निकाला। दूसरे नम्बर पर अन्जुमन मोहाफिजे अजा दरियाबाद के नौहाख्वान सरताज व साथियों ने नौहा पढ़ कर जुलूस में शिरकत की। तीसरे नम्बर पर अन्जुमन अब्बासिया रानीमंडी के नौहाख्वान फैज जाफरी, डॉ अबरार, जफर कासिम, सादिक हुसैन, हुसैन मेंहदी मोनू, गौहर आदि नौहाख्वान नौहा पढ़ते हुए जुलूस में शामिल रहे। चौथे नम्बर पर अन्जुमन मजलूमिया रानीमण्डी के नौहाख्वान राजन, अरशद, शेरु, मुन्ने भैय्या आदि ने गमगीन नौहों के साथ जुलूस निकाला। आखरी में अन्जुमन ग़ुन्चा ए कासिमया बख्शी बाजार के नौहाख्वानों नेयाज़ुल हसन, हाशिम बांदवी जिब्रान रिजवी, यासिर मंज़ूर, महमूद अब्बास, आबिद हुसैन, नाजिर हुसैन, मिर्जा शीराज, राहिब कैफ, हैदर मेंहदी, हुसैन अस्करी, शौजफ, मो। सादिक आदि ने पुरदर्द नौहा पढ़ते हुए ताबूत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम व गाजी अब्बास के अलम के साए में जुलूस को गलियों में गश्त करते हुए पुन: इतरत नकवी के अज़ाखाने पर देर रात पहुंच कर सम्पन्न कराया।

औरतों की अशरे की मजलिस
दायरा शाह अजमल में अजाखाना स्व हसन अस्करी में महिलाओं की अशरे की मजलिस का 11 सफर मंगलवार से आगाज हो गया जो शबे चेहलुम तक प्रतिदिन होगी। प्रतिदिन अलग अलग खवातीन (महिला) जाकिरा मजलिस को खिताब करेंगी और ख्याति प्राप्त महिला नौहाख्वानो द्वारा नौहा पढ़ा जायगा। मजलिस में सफदरी बेगम, तनजीम फात्मा, जीनत हैदर, फरहत रिजवी, शैजी सैय्यदाह, ईमा काजमी, मेना हैदर, गुल फात्मा आदि शामिल रहीं।

Posted By: Inextlive