जनसुनवाई में एक दर्जन से अधिक प्रकरण सुनवाई के लिए आएजिनमें से 3 प्रकरणों का मौके पर ही किया गया निस्तारण राज्य महिला आयोग अनीता सिंह द्वारा सर्किट हाऊस में मिशन शक्ति फेज-4 के अन्तर्गत महिलाओं से सम्बंधित जागरूकता शिविर एवं महिला जनसुनवाई की गई. जिसमें घरेलू हिंसा दहेज उत्पीडऩ योजनाओं का लाभ न मिलने अवैध कब्जे से सम्बंधित शिकायते सुनी गई. जनसुनवाई में एक दर्जन से अधिक प्रकरण आए जिनमें से 3 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। इस दौरान जनसुनवाई में आई हेमा पाण्डेय ने धोखाधड़ी की शिकायत की । अनीशा सिंह के द्वारा घरेलू हिंसा, पूजा पाल के द्वारा एफआईआर के बावजूद गिरफ्तारी न होने की शिकायत, तहरीर फातमा घरेलू हिंसा, अंतिमा के द्वारा गिरफ्तारी से सम्बंधित शिकायत की गई। सदस्या अनीता सिंह ने सभी शिकायती प्रार्थना पत्रों पर गुणवत्ता के साथ त्वरित कार्रवाई करते निस्तारित करने का निर्देश दिया है.साथ ही जनसुनवाई में वृद्धापेंशन, आवास तथा अन्य योजनाओं से सम्बंधित प्रार्थना पत्र दिए गए, जिस पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसमें किसी प्रकार की शिथिलता, लापरवाही न बरती जाए.इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive