प्रमुख स्नान पर्वों पर बेड आरक्षित रखेंगे निजी अस्पताल
प्रयागराज ब्यूरो । प्रयागराज- महाकुंभ में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर शासन कोई कमी नही रखना चाहता है। इसको लेकर सरकारी और निजी तंत्र को एक पटरी पर लाने का काम किया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कार्यालय में तमाम स्वास्थ्य संगठनों के साथ बैठक की। जिसमें अपर निदेशक डा। राकेश शर्मा को एएमए, इलाहाबाद नर्सिंग होम एवं प्राइवेट डाक्टर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्षों और शंभूनाथ हास्पिटल के प्रबंधक ने भरोसा दिलाया कि प्रमुख स्नान पर्वों के तीन दिन पहले से दो दिन बाद तक अस्पतालों में कुल बेड क्षमता का 30 प्रतिशत श्रद्धालुओं के लिए आरक्षित रखेंगे। उनका इलाज मुफ्त में करेंगे।फ्री में दी जाएगी एंबुलेंस सेवा
डा। राकेश शर्मा के साथ बैठक में एएमए के अध्यक्ष डा। कमल ङ्क्षसह, इलाहाबाद नर्सिंग होम एसोसिएशन के अध्यक्ष डा। राजकिशोर अग्रवाल, शंभूनाथ हास्पिटल के प्रबंधक अभिषेक शुक्ल उपस्थित रहे। इन सभी ने एंबुलेंस सेवा मुफ्त देने का आश्वासन दिया। डा। राकेश शर्मा ने बताया कि दोनों संगठनों ने मेले में अपने आइसीयू स्थापित करने की च्च्छा जताई है, इस पर विचार किया जाएगा। बैठक में संयुक्त् निदेशक डा। वीके मिश्रा, डा। राजेश कुमार, डा। ए राजा, डा। उत्सव ङ्क्षसह उपस्थित रहे।