सिविल लाइंस बस स्टैंड समीप सरेआम हुई घटना से मची भगदड़ महिला ने थाने में दी तहरीर डग्गामारी कराने में सिपाही व फालोअर के बेटे का नाम आया सामने सन्नाटे में पुलिससिविल लाइंस बस स्टैंड के पास डग्गामारी का खेल किसी से छिपा नहीं है. जब यह डग्गामारी के खेल के चलते इसमें इनवाल्व लोग एक-दूसरे की जान लेने पर आमादा हो जाएं तो क्या किया जाए? ऐसा मंजर शनिवार सुबह सात बजे करीब बस स्टैंड समीप देखने को मिला. जहां दो प्राइवेट कार वाले पहले सवारी बैठाने व नंबर लगाने को लेकर आसपास में भिड़ गए. देखते ही देखते दोनों के बीच लात घूसा चलने लगा. यह देख लोगों के बीच भगदड़ मच गई. पैसेंजर कार से उतर भागने लगे. मामला बढ़ता देख पास में दुकानदार लगाने वाली एक महिला कूद पड़ी. महिला का आरोप है कि कुछ लोगों ने हाथ पकड़कर उसे खींचने का प्रयास किया. शोर मचाने पर सभी लोग भाग खड़े हुये. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. तब तक मारपीट करने वाले गायब हो गए. इस संबंध में महिला ने थाने में तहरीर दी है.


प्रयागराज (ब्यूरो)। यह सभी को मालूम है कि नियमानुसार रोडवेज बस स्टैंड से एक किलीमीटर के दायरे में कोई निजी वाहन न तो खड़ा हो सकता है और न ही सवारी बैठा सकता है। इसके बावजूद बस स्टैंड से चंद कदम की दूर व बाहर से सुबह से लेकर रात तक सौ से अधिक बस व कार संचालित होती है। सूत्रों की मानें तो यह सब पुलिस, रोडवेज और आरटीओ प्रवर्तन की शह पर होता है और बाकायदा वाहन स्वामियों से लाखों रुपये की वसूली हर माह की जाती है। जहां से लखनऊ, वाराणसी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़ सहित कई शहर के लिए संचालित होती है। यही नहीं अग्निशमन विभाग, सिविल पुलिस और घुड़सवार पुलिस के कई जवान हैं, जिनकी गाडिय़ां यहां से चलती हैं। फिक्स है सुविधा शुल्क का रेट
इस एरिया से संचालित होने वाली डग्गामारी वाहनों के बारे में बताया जाता है कि गाडिय़ां चलाने के प्रति चक्कर सौ से तीन सौ रुपये तक एक वाहन स्वामी को देना पड़ता है। वसूली का जिम्मा किसी बबलू, चौहान नाम व्यक्ति और रिटायर सिपाही राजेंद्र को दिया गया है। यह ही नहीं जिस महिला ने मारपीट व छेड़खानी का आरोप लगाते हुये थाने में तहरीर दी है। उसकी डग्गामारी एरिया में दुकान है और उसका बेटा वाराणसी के लिए कार चलाता है। सिविल लाइंस इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Posted By: Inextlive