- मुख्यमंत्री आरोग्य मेला के भागीदार बने एएमए के डॉक्टर्स- प्राथमिक केंद्रों पर नामचीन डॉक्टर्स ने की निशुल्क ओपीडी


प्रयागराज ब्यूरो ।यकीन करिए। शहर के ऐसे बड़े डॉक्टर्स जिनको दिखाने पर मोटी फीस देनी पड़ती है और अपाइंटमेंट भी जल्दी नहीं मिलता। ऐसे डॉक्टर्स अगर आपको फ्री आफ कास्ट परामर्श दें तो कैसा रहेगा। प्रयागराज में अब यह संभव है। मुख्यमंत्री आरोग्य मेला के अंतर्गत एएमए और स्वास्थ्य विभाग की पहल पर रविवार को शहर के प्राथमिक केंद्रों पर स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स ने मरीजों को निशुल्क परामर्श दिया। इस दौरान मरीजों और परिजनों के चेहरों पर मुस्कान खिली रही। कीडगंज प्राथमिक केंद्र पर पहुंचे डॉक्टर्स


रविवार को प्राथमिक स्वासथ्य केंद्र कीडगंज में एएमए के डॉक्टर्स ने ओपीडी की। उन्होंने मरीजों को निशुल्क परामर्श दिया। इनमें एएमए के अध्यक्ष डॉ। सुबोध जैन, आईएमए के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ अशोक अग्रवाल, एएमए सचिव डॉ। आशुतोष गुप्ता और पूर्व एएमए अध्यक्ष डॉ। सुजीत सिह शामिल रहे। इस दौरान डॉक्टर्स ने 80 मरीजों को परामर्श दिया। 30 मरीजों का आरबीएस जांच और 60 मरीजों का बीपी चेक किया गया। एएमए का कहना है कि प्रत्येक रविवार को अलग अलग सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर उनके डॉक्टर्स मरीजों का इलाज करेंगे। कार्यक्रम के आयोजक डॉ उत्सव सिंह रहे।केएनएमएच के डॉक्टर्स भी दिया योगदान

रविवार को कमला नेहरू मेमारियल अस्पताल क्षेत्रीय कैंसर अस्पताल के कैंसर रोग विशेषज्ञों ने भी अपना योगदान दिया। पहले दिन डॉ। सपन श्रीवास्तव ने हंडिया के टेली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों का इलाज किया। बता दें कि इस आयोजन का उददेश्य गरीब मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराना है। कई ऐसे मरीज हैं जो पैसे के अभाव में बड़े प्राइवेट अस्पतालों तक नही पहुंच पाते हैँ। उनको इस पहल के जरिए सस्ता और सुलभ इलाज तत्काल उपलब्ध हो जाएगा। वहीं एएमए के अध्यक्ष डॉ। जैन ने कहा कि एएमए की ओर से पहले आओ गांव चलें अभियान के तहत ग्रामीण मरीजों का इलाज करते थे। अब सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।एएमए और स्वास्थ्य विभाग की पहल पर यह कार्यक्रम शुरू किया गया है। रविवार को कीडगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर एएमए के डॉक्टर्स ने मरीजों का निशुल्क इलाज किया। अब यह क्रम भविष्य में लगातार जारी रहेगा।डॉ। आशु पांडेय, सीएमओ प्रयागराज

Posted By: Inextlive