चंद्रशेखर आजाद सेतु फाफामऊ की मरम्मत के कारण शुक्रवार से एक महीने तक वाहनों का आवागमन बंद हो चुका है. ऐसे में लालगोपालगंज कुण्डा रायबरेली और लखनऊ के साथ ही अन्य जगहों पर जाने-आने के लिए दूरी बढऩे के साथ किराया भी बढ़ा दिया है. परिवहन निगम ने पर किलोमीटर के हिसाब से किराया बढ़ाया है. दस रुपये से लेकर अधिकतम 66 रुपये तक किराया बढ़ाया गया है. लेकिन इसका फायदा खुलेआम डग्गामार उठा रहे हैं. दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट के रियलिटी चेक में सामने आया कि रोडवेज द्वारा बढ़ाए गए किराये से दस रुपये कम किराया लेने का लालच देकर बस अड्डे के सामने व कुछ दूरी से धड़ल्ले से सवारियों को बैठाने काम कर रहे हैं. इन डग्गामारों को कोई रोकने-टोकने वाला नहीं है.

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। सिविल लाइंस बस अड्डे पर प्रतापगढ़ जाने के लिए बस का इंतजार कर रही विद्या देवी रोडवेज की बस में चढ़ चुकी थी। लेकिन डग्गामार बस संचालकों ने दस रुपये कम किराया लेने का लालच देकर बस से ही उतरवा लिया। वहां खड़ा कर्मचारी सिर्फ देखता ही रह गया।

केस 01 - फोटो
ई-रिक्शा से बस अड्डे पर कुण्डा के लिए बस पकडऩे उतरे रमेश कुमार को डग्गामार बस कंडक्टर ने घेर लिया। वह रोडवेज तक पहुंच ही नहीं पाएं। एक व्यक्ति ने उसका बैग तक उठा लिया। जब उसने किराया पूछा तो डग्गामार कर्मचारी ने बताया कि 99 रुपये रोडवेज बस वाले ले रहे है। आप 95 रुपये ही दे दीजिए। जिसपर कुछ दूर तक रेट कम कराने को लेकर बहस चलती रही। आखिरकार 90 रुपये में रेट तय हुआ। उसके यात्री रोडवेज की बस छोड़कर प्राइवेट बस में सवार हो गया।

केस 02 - फोटो
हर तरफ डग्गामार घूम-घूम कर कुछ दूरी व सामने से कम किराए पर बस पकडऩे का लालच देते नजर आए। नोखे लाल यादव नामक शख्स भी शिकार हो गए। वह लालगोपालगंज जाने के लिए दस रुपये कम के लालच में सिविल लाइंस बस अड्डे के सामने खड़ी प्राइवेट बस में बैठ गया। जबकि इन सभी प्राइवेट बस मानक के विपरित चल रही है। मानक से अधिक सीटें, बसों का कंडीशन तक जर्जर हो रखा है। यह ही नहीं कुछ बसों का इंश्यारेंस तक खत्म है।

प्रयागराज-लखनऊ मार्ग पर की बसें शास्त्री ब्रिज से होते हुए सहसों-हाईवे नवाबगंज होकर जायेगी
साधारण सेवा
स्टापेज का नाम - रोडवेज किराया - डग्गामार बस किराया
लालगोपालगंज - 81 - 70
कुण्डा - 99 - 90
रायबरेली - 180 - 170
लखनऊ - 278 - 270

प्रयागराज-अयोध्या मार्ग पर की बसें शास्त्री ब्रिज होते हुए सहसो हाईवे-शिवगढ सोरांव होकर जायेगी
स्टापेज का नाम - पुराना किराया - वर्तमान किराया
सोरांव - 51 - 45
मऊआइमा - 63 - 55
प्रतापगढ - 95 - 85
सुल्तानपुर - 147 - 140

डग्गामार बसों पर पूर्व के साथ वर्तमान में भी कार्रवाई की गई है। अगर कोई बस अड्डे सामने से सवारी बैठा रहे हैं तो चेक कर कार्रवाई की जाएगी।
अलका शुक्ला, एआरटीओ प्रवर्तन

Posted By: Inextlive