चुने गए प्रधानमंत्री, छात्र-छात्राओं ने किया मतदान-
प्रयागराज ब्यूरो । नगर निकाय चुनाव के बीच नैनी के माधव ज्ञान केंद्र इंटरमीडिएट कालेज में छात्र संसद एवं कन्या भारती में प्रधानमंत्री, न्यायधीश एवं अनुशासन प्रमुख का चुनाव संविधान की नियमावली के अनुसार आयोजित किया गया, जिसमें भैया योगेंद्र कुमार और कन्या भारती में बहन पलक त्रिपाठी को प्रधानमंत्री के पद पर चुना गया.इस मौके पर प्रत्येक कक्षा में छात्रों ने सांसद को चुना। उन्हीं सांसदों में से प्रधानमंत्री पद के लिए चार सांसदों ने आवेदन किया। प्रधानमंत्री पद के लिए किया मतदान
इन सांसदों ने विद्यालय में वंदना सभा में दक्षता भाषण छात्रों के सामने दिया। उसका मूल्यांकन शास्त्री नगर के प्रधानाचार्य कमलेश मिश्र, अभय त्रिपाठी एवं श्रीमती सविता त्रिपाठी, विद्यालय के प्रधानाचार्य डा। ङ्क्षवध्यवासिनी प्रसाद त्रिपाठी ने किया। छात्र संसद में कुल 107 सांसदों ने तथा कन्या भारती में कुल 79 सांसदों ने प्रधानमंत्री पद के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिसमें योगेंद्र कुमार प्रथम स्थान पर, जबकि अमन ङ्क्षसह द्वितीय स्थान पर रहे। कन्या भारती में पलक त्रिपाठी प्रथम स्थान पर व अंजली गुप्ता द्वितीय स्थान पर रहे । इस प्रकार विद्यालय में छात्र संसद में भैया योगेंद्र कुमार प्रधानमंत्री के रूप में चुने गए, जबकि कन्या भारती में बहन पलक त्रिपाठी का चुनाव प्रधानमंत्री के पद पर हुआ, अनुशासन प्रमुख में बहन प्रियांशी पांडे, मोनिका मिश्रा एवं शिवानी तिवारी का चुनाव हुआ और न्यायाधीश पद के लिए भैया दिवस पांडेय एवं बहन दिव्यांशी ङ्क्षसह का चुनाव हुआ। भैया अमन ङ्क्षसह एवं बहन अंजली गुप्ता उप प्रधानमंत्री के रूप में चुने गए, यह सारी प्रक्रिया छात्र संसद के उपाध्यक्ष सुरेश्वर प्रसाद मिश्र एवं कन्या भारती की प्रमुख आशा तिवारी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। छात्र संसद के अध्यक्ष विद्यालय के प्रधानाचार्य डा। ङ्क्षवध्यवासिनी प्रसाद त्रिपाठी ने चयनित छात्रों को माल्यार्पण कर सम्मानित किया। इस अवसर पर सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।