नाम - विशाल सारस्वत

पिता - शिव प्रकाश सारस्वत पुजारी

मां - राजेश्वरी देवी गृहणी

बड़े भाई - गोविंद सारस्वत अंतरिक्ष विभाग में कार्यरत

महाराष्ट्र से 2011- हाईस्कूल

एटा डिस्ट्रिक्ट से 2013 - इंटर

2013 -16 आगरा यूनिवर्सिटी से संबंद्ध बीएसए डिग्री कालेज से बीए

2018- इकोनामिक्स से एमए

शुरू से सरकारी सेवा में जाने का था सपना

मथुरा के रहने वाले विशाल सारस्वत ने पीसीएस 2019 में पूरे प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया। दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि बचपन से ही सरकारी सेवा में जाना उनकी रूचि थी। यहीं कारण था कि शुरू से ही वह उसके लिए तैयारी करने लगे थे। जहां तक सिविल सर्विसेज की तैयारी की बात है तो दोस्तों को देखकर उनको सिविल सर्विसेज में जाने की रूचि हुई। 2016 में ग्रेजुएशन के बाद से ही वह सिविल सर्विसेज की तैयारी में जुट गए। लगातार दूसरे प्रयास के बाद उन्हें सफलता मिली। उन्हें भी उम्मीद नहीं थी कि वह प्रदेश में पहली पोजिशन हासिल करेंगे। पहले प्रयास में वह पीसीएस 2018 इंटरव्यू तक पहुंचे थे। हाल में ही उन्होंने आईएएस 2020 में मेंस की परीक्षा दी है।

मेंस में कुछ दिनों के लिए लिया कोचिंग का सहारा

विशाल बताते हैं कि सिविल सर्विसेज की तैयारी तो उन्होंने अपने ही दम पर की। हालांकि पीसीएस 2019 मेंस के लिए उन्होंने कोचिंग का सहारा लिया था। उसके बाद वह अपनी तैयारी में जुट गए। वह नियमित रूप से 6 घंटे की पढ़ाई करते थे। जहां तक सोशल मीडिया की बात है तो वहां पर उनकी खास रूचि नहीं है। हालांकि व्हाट्सएप पर समय जरूर देते है। तैयारी के दौरान ऑनलाइन क्लासेस और यूट्यूब पर चलने वाले क्लासेस के साथ ही इंटरनेट से भी तैयारी में काफी मदद मिली।

स्टेबिलिटी के साथ करें तैयारी

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले प्रतियोगियों को टिप्स देते हुए विशाल ने कहा कि सिर्फ इतनी है सलाह है कि स्टेबिलिटी के साथ तैयारी करें। एक दिन सफलता जरूर मिलेगी। इसके साथ ही अपने अंदर ऑब्जर्वेशन की आदत डाले। अपने आस पास क्या हो रहा है, न्यूज पेपर में आने वाली खबरों को आब्जर्व करें। सफलता जरूर मिलेगी।

Posted By: Inextlive