जंक्शन पर क्रांतिवीरों की गौरव गाथा प्रदर्शनी
प्रयागराज (ब्यूरो)। आजादी के अमृत महोत्सव आयोजन के तहत 'आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशनÓ कार्यक्रम शुरू किया गया है। इन 75 स्टेशनों में एनसीआर का प्रयागराज जंक्शन भी शामिल है। जंक्शन पर लगी इस प्रदर्शनी में ऐसे 13 गुमनाम शहीदों की गौरवगाथा दशाई गई है। जिनके बारे में आम लोगों को ज्यादा जानकारी नहीं है। इन शहीदों में मुख्य रूप से शहीद रामचंद्र, शहीद नियामतउल्लाह, शहीद अब्दुल मजीद, कैप्टन महेंद्र नाथ मुल्ला, शहीद मुरारी मोहन भट्टाचार्य, शहीद रमेश मालवीय आदि शामिल है। इसके अलावा शहीद चंद्रशेखर आजाद, लाल पद्मधर के बारे में भी बताया गया है। एनसीआर के जीएम प्रमोद कुमार ने भी प्रदर्शनी देखने के बाद शहीदों को नमन किया।