अ‌र्द्ध कुंभ, एमएनएनआईटी के दीक्षांत समारोह और एएमए के प्रोग्राम में पहले हो चुके हैं शामिल

जोर-शोर से चल रहा हेलीपैड के निर्माण का काम, अफसरों ने किया संगम क्षेत्र का भ्रमण

बतौर राष्ट्रपति चौथी बार प्रयागराज के भ्रमण पर आ रहे राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द के आगमन की तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है। शहर को चमचमाने के साथ ही हेलीपैड का निर्माण फुल स्ट्रीम में चल रहा है। राष्ट्रपति के नाइट स्टे की भी संभावना है। इससे उनके संगम विजिट करने की भी संभावना है। इसे देखते हुए सोमवार को डीएम और एसएसपी ने अफसरों के साथ संगम क्षेत्र का भ्रमण किया और यहां तैयारियों को परखा। काम में लगे लोगों को जरूरी निर्देश दिये।

सुधर गई मुख्य सड़कों की दशा

राष्ट्रपति को 11 सितंबर को प्रयागराज के दौरे पर आना है। हालांकि, प्रोटोकॉल अभी जारी नहीं हुआ है। लेकिन, मौखिक तौर पर इसकी मंजूरी आ चुकी है। इसे देखते हुए अफसरों ने तैयारियों में पूरी ताकत झोंक दी है। शहर की कोई भी मुख्य सड़क अब ऐसी नहीं बची है जहां गढ्डे दिखते हों। सभी स्थानों पर डामर से रोड बना दी गयी है। डिवाइडर को चमकाने के पास चौराहों का लुक एंड फील बदलने पर भी जोर शोर से काम चल रहा है।

तीन बार आ चुके हैं पहले

बता दें कि संगम नगरी में यह चौथा दौरा होगा। इससे पहले वह तीन बार यहां आ चुके हैं। उनके आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से तैयारी जोर-शोर से चल रही है। राष्ट्रपति बनने के बाद राम नाथ कोविन्द मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के 14वें दीक्षा समारोह में 15 दिसंबर 2017 को आए थे। तब वह दो दिन रुके थे। अगले दिन वह संगम भी गए थे। दूसरी बार वह एएमए के आडिटोरियम का लोकार्पण करने 29 जून 2018 को आए थे। इसके बाद वह 17 जनवरी 2019 को अ‌र्द्धकुंभ मेले के दौरान आए थे। इस आयोजन में वह परिवार सहित आए थे और गंगा पूजन किया था। अब 11 सितंबर को उनका चौथा दौरा होगा। अभी तक उनका प्रोटोकाल नहीं आया, लेकिन आगमन को लेकर शहर को सजाया जा रहा है। वह झलवा में बनने वाले विधि विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे। साथ ही हाई कोर्ट में बनने वाली 12 मंजिला इमारत का भी शिलान्यास करेंगे। इसके बाद हाई कोर्ट की लाइब्रेरी में चैल चित्र का लोकार्पण भी करेंगे।

संगम भी जा सकते हैं

उनके आगमन को देखते हुए शहर को चमकाया जा रहा है। उम्मीद है कि वह यहां पर रात्रि विश्राम करेंगे और अगले दिन संगम स्नान के लिए जा सकते हैं। इसलिए हाईकोर्ट से लेकर संगम तक सड़कों की सफाई, पैचिंग और रंगाई-पुताई का काम किया जा रहा है। संगम पर समतलीकरण और सफाई का भी काम चल रहा है। तैयारी में कोई कमी न रहे, इसलिए सोमवार को डीएम संजय कुमार खत्री, एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी, एडीएम सिटी अशोक कनौजिया ने संगम क्षेत्र का दौरा किया। वहां से झुग्गी झोपड़ी हटवा दी गई है। अतिरिक्त कर्मचारी से लगातार सफाई कराई जा रही है। जगह-जगह बैरीकेडिंग की गई है।

Posted By: Inextlive