एक घंटे प्रयागराज में रहेंगे राष्ट्रपति
प्रोटोकॉल में मिनट-टू-मिनट के प्रोग्राम का अभी नहीं है कोई जिक्र
संगम वीआईपी घाट का डीएम व डीआईजी/एसएसपी ने किया निरीक्षण PRAYAGRAJ: राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द एक घंटे तक प्रयागराज में रहेंगे। इसी एक घंटे में वह प्रस्तावित सारे कार्यक्रम में शिकरत करेंगे। शासन से भेजे गए प्रोटोकॉल में फिलहाल उनके मिनट-टू-मिनट के प्रोग्राम का जिक्र नहीं है। जिले में 11 दिसंबर को महामहिम के प्रस्तावित आगमन को देखते हुए यहां तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं। सोमवार को डीएम संजय खत्री व डीआईजी/एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने संगम वीआईपी घाट का निरीक्षण किया। शासन स्तर से पहुंची सूचनाराष्ट्रपति का यहां कुल एक घंटे का प्रोग्राम फिलहाल डिसाइड हुआ है। इस बात का लेटर जिला प्रशासन व पुलिस के पास पहुंच चुका है। शासन से भेजे गए इस एक घंटे के प्रोटोकॉल में अभी उनके मिनट-टू-मिनट के प्रोग्राम का जिक्र नहीं है। वह झलवा में बनने वाले विधि विश्वविद्यालय व हाई कोर्ट में बन बनने वाली 12 मंजिला बिल्डिंग का शिलान्यास करेंगे। माना जा रहा है कि वह रात्रि विश्राम बाद संगम स्नान के बाद दूसरे दिन भी जा सकते हैं। इस संभावना को देखते हुए हाईकोर्ट से लेकर संगम तक सड़कों की सफाई, पैचिंग तक का काम चल रहा है।
अभी तक राष्ट्रपति के एक घंटे के प्रोग्राम की जानकारी दी गई है। इसमें मिनट वाइज प्रोग्राम की डिटेल अभी जारी नहीं की गई है।
कुलदीप सिंह, एसपी प्रोटोकॉल